उत्तराखण्डनवीनतम

उत्तराखंड # अभिभावक सावधान, तीन सालों में 158 नाबालिग हुए सड़क हादसों के शिकार, अब बच्चों को वाहन थमाया तो दर्ज होगा मुकदमा

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अब उत्तराखंड पुलिस की निगाह नाबालिग वाहन चालकों पर खास तौर पर रहेगी। पुलिस अब इस दिशा में व्यापर स्तर पर अभियान चलाने जा रही है। ऐसे वाहनों को सीज करने के साथ ही अभिभावकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। कारण ये है कि उत्तराखंड में सड़क हादसों में तीन साल के भीतर ऐसे 158 नाबालिगों की जान चली गई, जो वाहन चला रहे थे। वहीं, 326 नाबालिग घायल हो चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखंड पुलिस के यातायात निदेश केवल खुराना के मुताबिक नाबालिग चालकों के के कारण सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि हो रही है । ऐसे नाबालिक वाहन चालकों के पास न तो वाहन चलाने का कोई लाइसेंस होता है और न ही वाहन चलाने का अनुभव होता है। बावजूद ऐसे नाबालिग चालक धड़ल्ले से वाहन चला रहे हैं। ऐसे बच्चे न तो हेलमेट लगाते हैं और चेकिंग के दौरान इधर-उधर भगाते हैं। ये इनके लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है।


उन्होंने बताया है कि इसके लिए ऐसे नाबालिग के अभिभावकों की ओर से भी बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उनकी गैर जिम्मेदारीयों की वजह से ऐसे नाबालिग का जीवन संकट में पड़ रहा है । नये मोटर वाहन अधिनियम की धारा 199 (क) के अन्तर्गत नाबालिग के संरक्षक को अगर यह जानकारी है कि बच्चा वाहन चला रहा है तो, संरक्षक पर अभियोग भी पंजीकृत हो सकता है। उन्होंने कहा है कि इसके साथ ही ज्यादातर दुपहिया वाहनों पर मोडिफाईड/रेट्रो साईलेंसर का प्रयोग भी नाबालिग की ओर से किया जा रहा है। वाहन से पटाखे की आवाज निकालकर ये लोग आसपास के लोगों की परेशानी का कारण बनते हैं। इसके खिलाफ भी लगातार अभियान चलाया जा रहा है, जो आगे भी जारी रहेगा।

एक माह का चलेगा अभियान
यातायत निदेशक केवल खुराना ने बताया कि यातायात निदेशालय की ओर से भविष्य में ऐसे नाबालिग वाहन चालकों के विरूद्व एक माह का अभियान चलाया जायेगा। इसे उत्तराखंड में समस्त यातायात पुलिस, सीपीयू एवं थाना, चौकियों की ओर से संचालित किया जाएगा। अभियान के तहत स्कूलों की पार्किंग चेक की जाएगी। यदि नाबालिग की ओर से लाए गए वाहन मिलते हैं तो अभिभावकों को बुलाकर उनके विरूद्व नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही करते हुए वाहनों को सीज किया जाएगा। साथ ही निदेशक यातायात ने उत्तराखंड के स्कूलों में पड़ने वाले बच्चों के अभिभावकों से आग्रह किया गया है कि अपने नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने दें। उनकी सुरक्षा के साथ कोई खिलवाड़ न करें। ऐसा न हो कि आपकी एक छोटी सी गलती के कारण आपको पूरे जीवन भर पछताना पड़े।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड