नवीनतम

उत्तराखंड # पुलिस ने अपहरण का 5 घण्टे में कर दिया खुलासा, लोगों ने पुलिस को किया सम्मानित

ख़बर शेयर करें -

तीर्थनगरी ऋषिकेश पुलिस ने किडनेपिंग का मामला पांच घंटे में सुलझा लिया। इस पर लोगों ने पुलिस को सम्मानित किया। ऋषिकेश में 12 साल के बच्चे का अपहरण हो गया था। बदमाशों ने परिजनों से 15 लाख की फिरौती मांगी। जिससे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस आनन फानन में जांच में जुट गई। पुलिस ने तत्वारित कार्रवाई करते हुए जाल बिछाकर किडनेपर को धर दबोचा। साथ ही बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है। बच्चें को सकुशल देख परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। परिजनों के साथ ही नागरिकों ने ऋषिकेश पुलिस टीम की सराहना की। सम्मानित भी किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार परिजनों ने पुलिस को लिखित शिकायत की थी कि 12 साल के लड़के भुवनेश उप्रेती को भोला नाम का व्यक्ति, जिसने पूर्व में घर मकान बनाने का कार्य किया था, को अपने साथ कुछ खाने पीने का सामान दिलाने के बहाने ले गया। बच्चा वापस नहीं आया। भोला ने फोन करने पर फोन नहीं उठाया। कुछ समय बाद जब उसे पत्नी के नंबर से फोन किया तो उसने फोन उठा लिया और कहा कि तुम्हारा बेटा मेरे कब्जे में है मैंने तुम्हारे बेटे का अपहरण कर लिया है। दो घंटे के अंदर 15 लाख का इंतजाम करो और पुलिस को बताया तो तुम्हारा बेटा नहीं मिलेगा। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 354/21, धारा 364 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछा कर बच्चे को 5 घंटे के अंदर जनपद बिजनौर से सकुशल बरामद कर अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी की पहचान भोला राज मिस्त्री निवासी चम्पारन बिहार हाल निवासी- माया मार्केट श्यामपुर ऋषिकेश और अपहरणकर्ता के साथी की पहचान चंदन कुमार पुत्र हरि यादव निवासी सरैया खैरा टोला थाना पहाड़पुर जिला मोतिहारी बिहार हाल ट्रॉनिका सिटी गाजियाबाद राजा फैशन फैक्ट्री के रूप में हुई है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। वहीं बच्चे को सकुशल पाकर परिजन पुलिस की प्रशंसा कर रहे है।