किसानों ने उठाई चम्पावत जिले को सूखाग्रस्त घोषित किए जाने की मांग
चम्पावत। किसान संगठन ने ग्रामीणों के साथ बैठक का आयोजन कर उनकी समस्याएं जानीं। किसान संगठन के जिलाध्यक्ष नवीन करायत, संयोजक राजू पुनेठा व कोषाध्यक्ष केशव चौबे के नेतृत्व में किसान संगठन के लोग लोहाघाट क्षेत्र की चौंड़ला ग्राम पंचायत में पहुंचे। जहां पर किसान बद्रीराम की अध्यक्षता तथा किसान संगठन के महामंत्री मदन पुजारी के संचालन में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में क्षेत्र के सभी किसानों ने बताया कि आज क्षेत्र का प्रत्येक किसान जंगली जानवरों के आतंक से परेशान है। शाम ढ़लते ही सूअर व अन्य जंगली जानवर गांव की ओर रुख कर देते हैं और किसानों की मेहनत से उगाई फसल बर्बाद कर देते हैं। बताया कि समय से बारिश न होने से किसानों को गंभीर समस्या से जूझना पड़ रहा है। किसान पूरन सिंह बोहरा, मंन्जू देवी व अन्य ने सवाल उठाया कि आज मंहगाई के इस दौर में किसानों के लिए पेट पालने के लिए पलायन के अलावा बचा क्या है
किसानों ने मांग उठाई कि कृषि से संबंधित विभागों के अधिकारियों को जनपद की प्रत्येक ग्राम पंचायत में चौपाल लगा कर सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देनी चाहिए। साथ ही यह भी बताना चाहिए कि किसान उनका लाभ कैसे उठा सकते हैं। किसानों ने चम्पावत जिले को सूखाग्रस्त घोषित किए जाने और कृषि ऋण माफ किए जाने की मांग उठाई। इस दौरान किसान संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि वे किसानों की हर समस्या को सरकार तक पहुंचाने का पूरा प्रयास करेंगे। इस दौरान गोविंद चौबे, दयाकिशन जोशी, गीता देवी, देव राम, जगत सिंह बोहरा, लता देवी, यूडी चौबे, फकीर राम आदि मौजूद रहे।