खनन के विरोध में उचौलीगोठ के ग्रामीणों ने तहसील में प्रदर्शन किया
टनकपुर। 28 एकड़ में खनन का विरोध करते हुए ग्रामीणों ने शुक्रवार को तहसील में प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने प्रशासन से किसी भी सूरत में खनन नहीं होने देने की बात कही। विरोध के बावजूद खनन कराने पर बेमियादी धरने की चेतावनी दी है। रिवर ट्रेनिंग नीति के तहत टनकपुर के ग्रामीण क्षेत्र उचौलीगोठ शारदा के 28 एकड़ खनन का मुद्दा गर्म है। बीते दिन तहसील में हुई बैठक में विधायक कैलाश गहतोड़ी ने बिना ग्रामीणों की सहमति के खनन नहीं होने देने की बात कही थी। हालांकि खनन कारोबारी और ठेकेदारों ने सुरक्षा के उपाय किए जाने के बाद खनन करने की बात कही थी। शुक्रवार को नरेश सकारी के नेतृत्व में तहसील पहुंचे ग्रामीणों ने 28 एकड़ में खनन के विरोध में तहसील में प्रदर्शन किया। उन्होंने एसडीएम हिमांशु कफल्टिया को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि गांव में खनन करा कर वह अपने बच्चों का भविष्य बर्बाद नहीं कर सकते। प्रदर्शन करने वालों में कनिष्ठ उप प्रमुख मोहन सिंह राजपूत, क्षेत्र पंचायत सदस्य आशा चंद्र, ललिता देवी, सुरेश सिंह, गीता सेठी, सरिता देवी, हेमा देवी, पार्वती देवी, माया देवी, कमला देवी, द्रोपदी देवी, पुष्कर सिंह आदि शामिल रहे।