उत्तर प्रदेश

गाजियाबाद में बीजेपी विधायक की मां से हुई स्नेचिंग, पुलिस बोली- महंगे कुंडल नहीं पहनने चाहिए थे

Ad
ख़बर शेयर करें -

गाजियाबाद। गाजियाबाद में एक भाजपा विधायक की बुजुर्ग मां के साथ हुई स्नेचिंग के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने में कई दिन लगा दिए। मामला जब सोशल मीडिया पर गरमाया तब मुकदमा दर्ज हुआ। एक विधायक की मां के साथ हुई वारदात में पुलिस ऐसा कर सकती है तो आम लोगों के साथ कैसा करती होगी। ये एक बड़ा सवाल है। पुलिस ने मामले को मीडिया से छुपाने की भी काफी कोशिश की, मगर जब मामला खुला तो पुलिस की किरकिरी हुई। क्योंकि यह भी पता चला है कि जिस समय विधायक की बुजुर्ग मां से सोने के कुंडल छीने गए तो मौके पर आए पुलिसकर्मियों ने कार्रवाई करने के बजाय बुजुर्ग महिला को सलाह दे डाली। पुलिसकर्मियों ने सलाह के तौर पर कहा कि बुजुर्गों को इतने महंगे कुंडल नहीं पहनने चाहिए, लोग सोशल मीडिया पर इसके बाद पुलिस का मजाक बना रहे हैं।
नौ तारीख की वारदात के कई दिन बाद मुकदमा दर्ज।रू मामला गाजियाबाद के विजय नगर थाना क्षेत्र के प्रताप विहार इलाके का है। पुलिस चौकी से थोड़ी दूरी पर शुक्रवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकली 80 वर्षीय संतोष देवी के साथ स्नैचिंग की वारदात हुई। दो बाइक सवार बदमाशों ने उनसे सोने के कुंडल छीन लिए और फरार हो गए। आरोप है कि इसके बाद वह पुलिस से शिकायत करना चाहती थी। मौके पर पुलिसकर्मी भी आए लेकिन उन्होंने बुजुर्ग महिला की शिकायत दर्ज नहीं की। उन्हें कहा कि बुजुर्गों को इतने महंगे कुंडल नहीं पहनने चाहिए। पुलिसकर्मियों ने मामले को दबाने की भी काफी कोशिश की, लेकिन मामला जैसे ही अधिकारियों के संज्ञान में आया वैसे ही मुकदमा दर्ज करने के आदेश दे दिए गए। एसपी सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। महिला के कुंडल को तलाशने के लिए टीमें भी गठित कर दी गई हैं। आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Ad

सोशल मीडिया पर पुलिस की किरकिरी
जैसे यह बात सामने आई है कि मुकदमा दर्ज करने में पुलिस को दो से तीन दिन का वक्त लग गया, वैसे ही लोग सोशल मीडिया पर पुलिस पर सवाल उठाने लगे हैं। सवाल यही है कि जब एक विधायक की मां के साथ इस तरह की हरकत हो सकती है तो आम लोगों के साथ पुलिस का व्यवहार कैसा रहता होगा। बता दें, संतोष देवी बुलंदशहर की सदर सीट के भाजपा विधायक प्रदीप चौधरी की मां हैं। बताया यह भी गया है कि उनके फोन कॉल के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। मगर कुल मिलाकर मुकदमा दर्ज करने में देरी तो हुई है और इस देरी का जिम्मेदार कौन है यह सवाल सबसे बड़ा है। एसपी सिटी निपुण अग्रवाल का कहना है कि मामले में अगर कोई लापरवाही पाई जाती है तो उस पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Ad