गोरल कप 2022: अंडर 19 फुटबाल का विजेता बना एबीसी अल्मा मैटर
चम्पावत। स्पोर्टस कल्ब चम्पावत के तत्त्वाधान में आयोजित अंडर-19 फुटबाल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में एबीसी एल्मा मैटर स्कूल की टीम ने उदयन स्कूल की टीम को 1-0 हराकर ट्राफी अपने नाम की। बुधवार को चम्पावत के गौरलचौड़ मैदान में खेले गए फाइनल मुकाबले में एबीसी और उदयन की टीमें आमने-सामने रही। दोनों ही टीमों में कड़ा मुकाबला हुआ। मैच का एक मात्र गोल एबीसी की टीम से विवेक तडा़गी ने किया। रितिक तडा़गी, संदीप देव, अमन शर्मा ने मैच रैफरी की भूमिका निभाई। मैच के संचालक मुकेश वर्मा रहे। मैच के दौरान महेन्द्र बोहरा, अशोक वर्मा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य गोविंद सामंत, मंदीप ढेक, विजय चौधरी, नरेश जोशी, सीमा ढेक, पूरन वर्मा, गणेश महराना, मदन महर समेत अन्य मौजूद रहे।