चम्पावत # अपने इस्तीफे पर अडिग हैं भाजपा नेता शंकर जोशी


चम्पावत। सूखीढांग क्षेत्र के भाजपा नेता व श्री ऐड़ी ब्यानधुरा बाबा के पुजारी पंडित शंकर दत्त जोशी भाजपा से दिए गए अपने इस्तीफे पर अडिग हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा है कि ….. मैंने भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दिया है। मैं उस पर अडिग हूं। कुछ बयान बहादुर लोग मेरे ऊपर अनर्गल बयानबाजी कर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। मैं किसी भी पार्टी में शामिल नहीं हो रहा हूं। मैं स्वतंत्र रहना चाहता हूं। किसी का प्रचार नही कर रहा हूं ना करूंगा। मेरे स्वाभिमान को आहत करने की कोशिश की तो मैं फेसबुक पर लाइव आकर मेरे साथ जो अभद्रता और विगत वर्षों में अनदेखी अपमान एवं शोषण हुआ है । सच्चाई दुनिया के सामने बताऊंगा। जय हिन्द वन्दे मातरम्


