चम्पावत पुलिस व वन विभाग ने बाघ की खाल समेत दो वन्य जीव तस्करों को किया गिरफ्तार
चम्पावत। पुलिस और वन विभाग की टीम ने बाघ की खाल समेत दो वन्य जीव तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार शनिवार 27 फरवरी को चौकी चल्थी पुलिस व वन विभाग संयुक्त टीम ने झालाकुडी बैंड चल्थी से वाहन संख्या UK 03TA-0682 अल्टो कार में सवार बसंत भट्ट पुत्र पुष्कर दत्त भट्ट, उम्र 24 वर्ष, निवासी- अमोड़ी, थाना व जिला चम्पावत व महेंद्र सिंह पुत्र गोपाल सिंह, उम्र 30 वर्ष, निवासी ग्राम दियुरी, थाना व जिला चम्पावत को गिरफ्तार किया। उनके पास से 01 बाघ (टाइगर) की खाल बरामद की गयी। बरामद बाघ की खाल की लम्बाई सिर से पूंछ तक 1.7 मीटर तथा चौड़ाई 1.3 मीटर, उम्र 07 वर्ष लगभग पायी गयी। आरोपियों को वैधानिक कार्यवाही के लिए मय खाल व वाहन के वन विभाग के सुपुर्द किया गया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि कि उनको यह बाघ ग्राम द्युरी के जंगलों में मृत अवस्था में मिला था। उन्होंने उसकी खाल निकाल ली और अब वे मैदानी क्षेत्रों में ऊंचे दामों में बेचने जा रहे थे। जहां से ये खाल अन्तराष्ट्रीय बाजार में बेची जाती। पुलिस दोनों आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है। पुलिस टीम में चल्थी चौकी प्रभारी हेमंत कठैत, कांस्टेबल अरूण राणा, हीरा सिंह व सर्विलांस सैल के भुवन पांडेय शामिल रहे। वन विभाग की ओर से अनुभाग अधिकारी सूखीढांग गिरीश चंद्र जोशी व वन आरक्षी आमखर्क बूम रेंज दिव्यांशु जोशी शामिल रहे।