चिकित्सकों व फार्मासिस्टों ने उठाई सभी कोविड-19 कर्मचारियों को सम्मान देने की मांग
चम्पावत। जनपद के कोविड-19 ड्यूटी करने वाले चिकित्सकों, फार्मासिस्टों व अन्य चिकित्सा कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर सभी को सम्मान दिए जाने की मांग की है। मुख्य चिकित्साधिकारी के माध्यम से भेजे गए ज्ञापन में चिकित्सकों व अन्य कर्मचारियों ने कोरोना अस्पताल ड्यूटी में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों को 11,000/- (ग्यारह हजार रूपये मात्र) एवं सम्मान पत्र दिए जाने के आदेश पर असंतोष जताया है। ज्ञापन में कहा गया हे कि कोरोना वैश्विक महामारी की जंग के खिलाफ केवल कोरोना अस्पताल ड्यूटी में कार्यरत स्वास्थ्य कार्मिक ही नहीं अपितु, कोविड सैम्पलिंग टीम, एम्बुलेंस टीम, सविलेंस टीम, फीवर क्लीनिकों, कोविड केयर सेंटरों, आइसोलेशन केंद्रों, कम्यूनिटी क्वारंटीन सेंटरों, जनपदीय, प्रांतीय एवं नेपाल से लगने वाली अन्तरराष्ट्रीय चैक पोस्टों में काम कर चुके सभी स्वास्थ्य कार्मिकों को भी शामिल किया जाना चाहिए। इन कार्मिकों ने भी अपनी जान की परवाह न करते हुये रात-दिन कोविड ड्यूटी की और इनमें से अनेकों कोविड में ड्यूटी करते हुये कोविड संक्रमित भी हुए हैं, पर इनका कोविड काल में कभी किसी प्रकार का सम्मान नहीं किया गया है। आज जब मुख्यमंत्री जी कोरोना काल में ड्यूटी में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित करना चाहते हैं, तो भी इन स्वास्थ्य कार्मिकों का नाम कहीं नहीं है। जिससे कोविड में कार्यरत उक्त कार्मिकों को बहुत निराशा, आघात एवं
मनोबल भी टूटा है। चिकित्सकों व कर्मचारियों ने कहा है कि कोविड अस्पताल में कार्यरत कार्मिकों के अलावा कोरोना काल में प्रत्येक स्वास्थ्य कर्मी ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, किसी ने रोगियों को फीवर क्लीनिक में देखा, किसी ने सैम्पल लिया, किसी ने लैबों में जांच की, कोई रोज सैंपल लेकर सुशीला तिवारी हल्द्वानी गया, किसी ने कोरोना के खौफ से डरे लोगों को मानसिक रूप से स्वस्थ रखने हेतु काउंसलिंग की, किसी ने चैक पोस्टों में दिन-रात ड्यूटी कर आप्रवासियों का टैंप्रेचर व सैंपलिंग लिया, किसी ने आईशोलेशन केंद्रों में खाना बनाकर पहुंचाया, होम आईशोलेशन में थर्मल स्क्रीनिंग की, मेडिकल किटें पहुंचा कर अपना योगदान दिया। कहा है कि इन सभी को भी सम्मान दिया जाना चाहिए, जिससे समस्त स्वास्थ्य कर्मियों जिन्होने इस कारोना काल में पूरी निष्ठा एवं समपर्ण से कार्य किया है को भी सम्मान मिल सके। ज्ञापन भेजने वालों में पीएमएस डॉ. आरके जोशी पीएमएस, डॉ. हर्ष सिंह ऐरी, डॉ. श्वेता खर्कवाल, डॉ. इन्द्रजीत पांडेय, डॉ. कुलदीप सिंह यादव, डॉ. अंकुर बिष्ट, चीफ फार्मासिस्ट एमसी जोशी, फार्मासिस्ट भूपेश जोशी, मनोज पुनेठा, तान सिंह समेत तमाम कर्मचारी शामिल रहे।