टनकपुरनवीनतम

छीनीगोठ में रामलीला का मंचन शुरू, एसडीएम ने किया शुभारंभ

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। निकटवर्ती ग्रामसभा छीनीगोठ में श्रीराम मंदिर ​निर्माण कार्य का शुभारंभ होने पर महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर रामलीला मंचन का शुभारंभ किया गया। रामलीला का उद्घाटन एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने दीप प्रज्जवलित कर व शिव पार्वती की आरती कर किया। इस मौके पर उन्होंने लोगों से राम के चरित्र को अपने जीवन में उतारने का आह्वान किया। साथ ही आयोजक समिति के प्रयासों की सराहना की।

उन्होंने कहा कि आज रामलीला का शुभारंभ करते हुए उनकी बचपन में आयोजित की जाने वाली रामलीला मंचन की याद ताजा हो गई है। बताया कि वह अपने गांव में रामलीला में लक्ष्मण और सुग्रीव का पाठ किया करते थे। रामलीला में प्रथम दिवस पर शिव पार्वती का संवाद, रावण द्वारा पर्वत हिलाने व देवताओं द्वारा विष्णु भगवान की स्तुति करने की लीला का मंचन हुआ। रावण के पात्र का अभिनय हरीश कांडपाल, शिव के पात्र का नीरज भट्ट, कुम्भकर्ण के पात्र का बंशीधर चौड़ाकोटी, विभीषण प्रकाश जोशी व पार्वती के पात्र का अभिनय आशीष जोशी ने किया। संचालन मुकेश जोशी ने किया। इस मौके पर प्रदीप जोशी, पूजा जोशी, गोविंद चौड़ाकोटी, नवीन जोशी, दीपक ज़ुकरिया, सुनील नरियाल, उदय बिष्ट, प्रकाश जोशी, जगदीश परगाई, गोविंद नरियाल, मोहन ज़ुकरिया, श्याम सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड