टनकपुर में सत्ताधारी दल के विधायक के पीआरओ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
टनकपुर। कोतवाली पुलिस ने सत्ताधारी दल के विधायक के पीआरओ के खिलाफ सरकारी कामकाज में बाधा डालने और दरोगा से अभद्रता करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है। गौरतलब है कि विधायक के पीआरओ शत्रुघ्न कोठारी रविवार को टनकपुर खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए एक एक्सीडेंट के मामले को लेकर टनकपुर कोतवाली में तहरीर देने पहुंचे थे। पुलिस का आरोप है कि उन्होंने इस दौरान अभद्रता की। तब पुलिस ने कोठारी का चालान करते हुए उन्हें हवालात में बंद कर दिया था। पुलिस ने उन्हें माफीनामा लिखने के बाद छोड़ा था। पुलिस ने आज मंगलवार को विधायक के पीआरओ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस उपाधीक्षक अविनाश वर्मा ने बताया कि विधायक के पीआरओ शत्रुघ्न कोठारी द्वारा सरकारी काम में बाधा एवं सरकारी कर्मचारी यह साथ अभद्रता की थी। इस मामले में उप निरीक्षक द्वारा कोतवाली तहरीर दी गई। तहरीर के आधार पर कोतवाली टनकपुर में कोठारी के खिलाफ धारा 353, 504, 506 सहित 3 (1) दस एससीएसटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। सीओ ने बताया कि मामले की वजह स्वयं जांच कर रहे हैं। वहीं विधायक के पीआरओ शत्रुघ्न कोठारी ने डीजीपी, एसपी व पुलिस के अन्य अधिकारियों को ईमेल के माध्यम से पत्र भेज कर दुर्घटना के मामले में मनिहारगोठ चौकी इंचार्ज राम सिंह राणा व टनकपुर कोतवाली के एसएसआई योगेश दत्त पर गंभीर आरोप लगाते हुए पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराए जाने और कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। कोठारी का आरोप है कि टनकपुर पुलिस ने उन्हें बेवजह दो घंटे तक लॉकअप में बंद किया था।