जनपद चम्पावतटनकपुरनिर्वाचन 2022राजनीति

टनकपुर # विष्णुपुरी के लोगों ने दी चुनाव बहिष्कार की चेतावनी, जानें नेताओं से क्यों नाराज हैं नागरिक

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर के वार्ड नम्बर 11 (विष्णुपुरी कॉलोनी) के निवासियों ने उपजिलाधिकारी को पत्र लिखकर जलभराव की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। उप जिलाधिकारी को लिखे ज्ञापन के माध्यम से लोगों ने कहा है कि बरसात के दिनों में विष्णुपुरी क्षेत्र के विवेकानंद स्कूल के आसपास के क्षेत्रों में जलभराव होना एक बहुत बड़ी समस्या है और समय-समय पर स्थानीय निवासियों ने जलभराव की समस्या के संबंध में शासन, नगर पालिका व अन्य प्रतिनिधियों को अवगत भी कराया है। परंतु इसके बाद भी अब तक उनकी समस्या का कोई हल नहीं हो पाया है। स्थानीय निवासियों ने समस्या का समाधान हल ना होने की स्थिति में चुनाव बहिष्कार तक की चेतावनी दे दी है। उनका कहना है कि यदि चुनाव से पूर्व उनकी समस्या के समाधान हेतु कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया तो वह सब चुनाव बहिष्कार करने हेतु बाध्य होंगे। इस मामले में स्थानीय निवासियों ने सभी राजनीतिक दलों के प्रति भी रोष व्यक्त किया है।उनका कहना है कि जलभराव उनके क्षेत्र की एक बहुत बड़ी समस्या है परंतु अब तक चुनाव में प्रतिभाग कर रहे किसी भी राजनीतिक दल और किसी भी प्रत्याशी ने उनकी इस समस्या के संबंध में कोई विचार ही नहीं किया।उनकी इस प्रमुख समस्या को किसी भी दल ने अपने चुनावी मुद्दों से शामिल नही किया है, जो कि उनके क्षेत्र के साथ अन्याय है। इस मौके पर दिनेश चंद्र भट्ट,राकेश पांडे, मोहन तिवारी, पूजा शर्मा, त्रिलोचन जोशी, गीता बिष्ट, चमन सिंह, प्रेम कुमार,पुष्पा व अन्य क्षेत्रवासी शामिल रहे।

Ad
Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड