जनपद चम्पावत

डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ ने चम्पावत कलक्ट्रेट में किया प्रदर्शन

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ की जिला इकाई ने कनिष्ठ अभियंता के डाउनग्रेड वेतनमान पर वेतन विसंगति समिति की ओर से प्रस्तुत संस्तुतियों को कैबिनेट की बैठक में मिली मंजूरी का एक स्वर से विरोध करते हुए कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इसके लिए व्यापक स्तर पर आंदोलन की चेतावनी दी गई। महासंघ के जिलाध्यक्ष गोपाल कालाकोटी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने पुरजोर ढंग से अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि राज्य की विषम भौगोलिक परिस्थितियों के मद्देनजर पूर्व राज्य सरकारों ने डिप्लोमा इंजीनियर्स को सम्मानजनक वेतनमान दिए थे जिसकी शासन में बैठे ब्यूरोक्रेटस ने गलत व्याख्या की गई है। कहा कि सरकार की छवि खराब करने के लिए कर्मचारियों को आंदोलन में धकेलने के लिए मजबूर किया जा रहा है। संचालन मनोज ओली और विशाल उप्रेती ने किया। इस मौके पर ज्योति कठायत, बृजेश ठाकुर, नवीन चंद्र पांडेय, बलवंत सिंह, प्रकाश नरियाल, हरीश टकवाल, ललित मोहन जोशी, राजेंद्र सिंह, हेम पुनेठा, प्रमोद नरियाल, प्रकाश गहतोड़ी आदि ने महासंघ की ओर से चलाए जाने वाले प्रदेश व्यापी आंदोलन में सहभागिता करने का एलान किया। इस दौरान कलक्ट्रेट के प्रभारी अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड