जनपद चम्पावत

थानाध्यक्ष से अभद्रता करने वाले सिपाही को मिली प्रति​कूल प्रविष्टि, वेतन भी काटा

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। पंचेश्वर कोतवाली के प्रभारी से फोन पर अभद्रता के आरोप में निलंबित सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की गई है। एसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि बदसलूकी और अनुशासनहीनता के आरोप सही पाए जाने पर सिपाही को प्रतिकूल प्रविष्टि देकर वेतन भी काटा गया है। कोतवाली प्रभारी अनुराग सिंह 28 दिसंबर 2020 की शाम पंचेश्वर कोतवाली में पुलिस कर्मियों की गिनती कर रहे थे। इस दौरान गैर हाजिर मिले सिपाही की लोकेशन जानने के लिए कोतवाली प्रभारी ने सिपाही महेश चंद को फोन किया तो आरोप है कि सिपाही महेश चंद ने उनसे फोन पर अपशब्द कहे। जान से मारने की धमकी भी दी। एसपी के निर्देश पर आरोपी सिपाही के खिलाफ आईपीसी की धारा 504 और 506 के तहत कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर उसे निलंबित भी किया गया था। जांच अधिकारी सीओ की जांच रिपोर्ट के बाद यह कार्रवाई की गई है। एसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि फोन कॉल रिकॉर्डिंग से सिपाही की अभद्रता और अनुशासन तोड़े जाने की पुष्टि हुई है। इसके बाद अब आरोपी सिपाही महेश चंद के खिलाफ एक प्रतिकूल प्रविष्टि कर वेतन से कटौती की गई है।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड