देवीधुरा को उप तहसील बनाए जाने की मांग, बग्वाल मेले को राजकीय मेला घोषित किए जाने का जीओ जारी
चम्पावत। देवीधुरा क्षेत्र के लोगों ने देवीधुरा को उप तहसील बनाए जाने की मांग उठाई है। इसी के साथ ही उन्होंने पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज द्वारा देवीधुरा के बग्वाल मेले को राजकीय मेला घोषित किए जाने की घोषणा के अनुसार शासनादेश जारी किए जाने की मांग उठाई है। इसके साथ ही क्षेत्र की कई अन्य समस्याओं को भी उठाया गया है।
सोमवार को मां बाराही विकास संघर्ष समिति व क्षेत्र के अन्य लोगों ने एसडीएम पाटी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। जिसमें पर्यटन मंत्री की घोषणा की देवीधुरा मेले को शीघ्र राज्य स्तरीय मेला घोषित करने का शासनादेश जारी करने, देवीधुरा को उप तहसील का दर्जा देने, एसबीआई की शाखा खोलने, देवीधुरा राजकीय महाविद्यालय में विज्ञान संकाय सहित नए विषय संचालित करने, डिग्री कालेज रोड पर डामरीकरण करने, एटीएम खोलने व अस्पताल का उच्चीकरण करने, रीठाखाल क्षेत्र में बैंक की शाखा खोलने की मांग उठाई गई हैं। चेतावनी दी है कि यदि 10 दिन के भीतर कार्यवाही नहीं की जाती है तो क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि जनता के साथ आन्दोलन को मजबूर होंगे। ज्ञापन भेजने वालों में ग्राम प्रधान देवीधुरा ईश्वर सिंह बिष्ट, ग्राम प्रधान पखोटी गोकुल कोहली, एडवोकेट नवीन राणा, ग्राम प्रधान भैसर्ख तारा चम्याल, छात्र संघ अध्यक्ष प्रकाश मेहरा, छात्र महासंघ सचिव चेतन चम्याल, बसंत जोशी, मनोज कठायत, मोहित सिंग्वाल आदि शामिल रहे।