पुलिस ने साइबर ठगी के शिकार रिटायर्ड फौजी के 45 हजार रुपये वापस कराए
चम्पावत। पुलिस साइबर अपराधों की रोकथाम और अपराधियों अंकुश लगाने को लेकर लगातार प्रभावी कार्यवाही कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने साइबर ठगी का शिकार हुए एक रिटायर्ड फौजी के 45 हजार वापस करवाए हैं। गत 31 जनवरी को मीना बाजार लोहाघाट थाना क्षेत्र निवासी हेत सिंह पुत्र केदार सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि किसी साइबर ठग ने उन्हें उनका रिटायर्ड फौजी दोस्त बता कर 20 हजार रुपये की मदद मांगी। जिस पर उसने फोन पे के माध्यम से ओटीपी भेज कर रुपए ट्रांसफर करने का आग्रह किया। हेत सिंह ने अज्ञात साइबर ठग को अपना दोस्त समझ कर 20 हजार रुपये साइबर ठग के खाते में ट्रांसफर कर दिए। साइबर ठग ने उसे बताया कि यह रुपये अभी मेरे खाते में नहीं पहुंचे हैं। जिस कारण हेत सिंह ने फिर से 25 हजार रुपये साइबर ठग के खाते में ट्रांसफर कर दिए। साइबर ठग द्वारा बार-बार रुपए नहीं पहुंचने की बात कहने पर हेत सिंह को उस पर शक हुआ। उन्होंने तत्काल लोहाघाट थाने में सूचना दी। पुलिस साइबर सैल ने तत्काल कार्यवाही करते हुए आवेदक से लेन-देन का पूर्ण विवरण प्राप्त कर संबंधित फोन पे नोडल से संपर्क किया। पुलिस के अनुसार हेत सिंह के खाते से निकाली गयी धनराशि 45 हजार विधिक कार्यवाही कर उनके खाते में वापस करा दी गई है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक साइबर सैल हरपाल सिंह, एसओ लोहाघाट मनीष खत्री, एसआई देवेंद्र सिंह व सर्विलांस सैल के कांस्टेबल भुवन पांडेय शामिल रहे।