उत्तराखण्डजनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

पूर्णागिरि मेला # टैक्सी संचालकों ने स्टैंड से बाहर से सवारियां भरीं तो खैर नहीं

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध पूर्णागिरि मेले को लेकर यहां तहसील परिसर में विधायक कैलाश गहतोड़ी ने पुलिस प्रशासन के अधिकारियों व व्यापारियों के साथ बैठक की। बैठक में टनकपुर व बनबसा क्षेत्र के सभी होटल व्यवसायियों को कोविड-19 के नियम का पालन करने व श्रद्धालुओं से नियमों का पालन कराने के निर्देश दिए गए।

टैक्सी संचालकों को साफ साफ कह दिया गया कि वे टैक्सी स्टैंड से ही सवारी भरेंगे। चेतावनी दी कि गई यदि कोई टैक्सी स्टैंड से बाहर से सवारी भरती हुई मिलेगी तो उसे मेले तक के लिए प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। बताया गया कि जगबूढ़ा पुल में मेडिकल कैंप लगाया जाएगा। बताया गया कि सभी यात्रियों को अनिवार्य रूप से कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट लानी होगी। बैठक में बताया गया कि प्रकाश व्यवस्था मुख्य मंदिर तक की जाएगी। बनबसा के व्यापारियों ने रेलवे स्टेशन के समीप स्टैंड बनाए जाने की मांग उठाई। बैठक में प्रशासन की ओर से जानकारी दी गई कि टनकपुर से भैरव मंदिर तक टैक्सी की व्यवस्था होगी। भैरव मंदिर से मुख्य मंदिर तक सीनियर सिटीजन एवं दिव्यांगों व बच्चों के लिए डोली डोके की व्यवस्था होगी। विधायक कैलाश गहतोड़ी ने अधिकारियों को व्यापारी वर्ग से सामंजस्य बनाकर कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए मेले को सुचारू रूप से चलाने के निर्देश दिए। बैठक में मंदिर समिति के सुझाव पर प्रशासन ने निर्णय लिया कि रात आठ बजे बाद ​दर्शनों के लिए कोई भी श्रद्धालु मंदिर की ओर नहीं जा पाएगा। तय किया गया कि मंदिर से लौटने वाले श्रद्धालु रात आठ बजे भी लौट सकते हैं। बैठक में यह भी तय किया गया कि एक बार में केवल 10 हजार श्रद्धालुओं को ही मंदिर क्षेत्र में प्रवेश दिया जाएगा। जैसे ही मंदिर क्षेत्र में 10 हजार श्रद्धालु प्रवेश कर जाएंगे, वैसे ही आने वाले श्रद्धालुओं को ककराली गेट, बूम व भैरव मंदिर में रोका जाएगा। श्रद्धालुओं की वापसी के अनुसार ही श्रद्धालुओं को मंदिर क्षेत्र में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।

पूर्णागिरि मेले को लेकर आयोजित बैठक में अधिकारियों को दिशा निर्देश देते विधायक कैलाश गहतोड़ी।

बैठक में सभी लोगों ने मेले संचालन में पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की बात कही। विधायक गहतोड़ी ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे कोरोना जांच करा कर ही मेले में आएं। जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा न रहे और सभी लोगों कोरोना बीमारी से बचते हुए मां के दर्शन कर सकें। विधायक कैलाश गहतोड़ी व एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने विश्वास दिलाया कि मेले में सभी श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। बैठक में पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार, एसडीएम हिमांशु कफल्टिया, सीओ अविनाश वर्मा, मंदिर समिति अध्यक्ष भुवन पांडे, जिला पंचायत के एएमए राजेश कुमार, आरटीओ रश्मि भट्ट, बनबसा व्यापार मंडल अध्यक्ष परमजीत सिंह गांधी, व्यापार मंडल अध्यक्ष टनकपुर शाहिद हुसैन, होटल एसोसिएशन दीपक जैन, प्रभारी ईओ खुशबू पांडे, केएस रंजन, सीएमएस डॉ. एचएस ह्यांकी आदि मौजूद रहे। मालूम हो कि पूर्णागिरि का मेला 30 मार्च से शुरू हो रहा है। कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण के देखते हुए मेले पर प्रभाव पड़ने की आशंका बनी हुई है। प्रशासन भी किसी तरह का रिस्क लेने की स्थिति में नहीं है। पुलिस ने भी मेले को लेकर एसओपी जारी की है।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड