पूर्णागिरि मेला # ठूलीगाड़ भैरव मंदिर पार्किंग का ठेका 50.21 लाख में छूटा
टनकपुर। पूर्णागिरि मेले के लिए वाहनों की पार्किंग और बाल मुंडन के टेंडर मंगलवार को टनकपुर तहसील में खोले गए। इनमें से ठूलीगाड़-भैरव मंदिर पार्किंग का टेंडर ही हो सका। ठूलीगाड़ भैरव मंदिर पार्किंग का टेंडर 50.21 लाख में गणेश महर के नाम छूटा। बूम पार्किंग और बाल मुंडन के टेंडर के लिए प्रशासन दोबारा विचार कर निविदाएं आमंत्रित करेगा। मंगलवार को एसडीएम हिमांशु कफल्टिया की अध्यक्षता में तहसील सभागार में मोहरबंद तरीके से ठेकेदारों की डाली निविदाओं को खोला गया। बाल मुडंन के लिए चार लोगों ने निविदाएं डाली थीं। मुंडन की सरकारी बोली 72 लाख न्यूनतम रखी गई। ठेकेदारों की अधिकतम बोली 62 लाख में सिमट गई। मुंडन के लिए ठेकेदार बिशन सिंह ने 62 लाख, सुरेश सिंह 61 लाख, बच्चन सिंह ने 57 लाख 23 हजार और दशरथ सिंह ने 46 लाख रुपये की निविदा डाली थी। वहीं बूम पार्किंग के लिए तीन ठेकेदार आनंद सिंह, सुरेश सिंह और ऋषिकेश उपाध्याय ने निविदा डाली, जिसमें सरकारी दाम 25 लाख न्यूनतम था। दो लाख पचास हजार ही सर्वाधिक ठेकेदार की बोली थी, जिस कारण बूम पार्किंग की बोली निरस्त कर दी गई। वहीं ठूलीगाड़-भैरव मंदिर पार्किंग के लिए भी तीन लोगों ने निविदा डाली। जिसमें गणेश सिंह के नाम टेंडर 50.21 लाख में छूटा। वहीं दशरथ सिंह ने 50 लाख और आनंद सिंह ने 50 लाख 10 हजार की निविदा डाली थी। बूम पार्किंग और बाल मुंडन के टेंडर निरस्त कर दिए गए हैं। एसडीएम ने बताया कि निरस्त हुई बोली पर दोबारा निविदाएं डाली जाएंगी। कोरोना के कारण अधिकतम बोली से ठेकेदारों ने हाथ खड़े कर लिए हैं। इस मौके पर एआरटीओ रश्मि भट्ट, एएमए राजेश कुमार, मंदिर समिति अध्यक्ष भुवन पांडेय आदि मौजूद रहे।