उत्तराखण्डनवीनतमराजनीति

पूर्व मंत्री कौशिक की ठसक बरकरार, बागेश्वर पुलिस ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर, एसपी ने कहा मामले की होगी जांच

Ad
ख़बर शेयर करें -

त्रिवेंद्र सिंह रावत की सरकार में नंबर दो का स्थान रखने वाले मदन कौशिक भले ही मंत्री पद से हट कर प्रदेश अध्यक्ष बन गए हों, लेकिन उनकी ठसक अभी बरकरार है। वह पार्टी के कार्य से आज बागेश्वर पहुंचे। वह भी सरकारी हैलीकाप्टर से। इतना ही नहीं बागेश्वर पुलिस ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। जबकि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को गॉर्ड आफ आनर्स देने का कोई मतलब नहीं होता है। आज यह मामला खासा चर्चा में बना हुआ है। कहा जा रहा है कि मंत्री रहते उन्हें सरकारी मशीनरी पूरा प्रोटोकॉल देती थी। कायदे से तो मंत्री पद से हटने के बाद उन्हें इस पद का प्रोटोकॉल नहीं मिलना चाहिए था। लेकिन इस उत्तराखंड में अफसरशाही कुछ भी कर सकती है। बागेश्वर पुलिस की चौतरफा आलोचना हो रही है। बागेश्वर के एसपी अनूप श्रीवास्तव ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा है कि “गार्ड ऑफ ऑनर गलत दिया गया है। इस मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं।”

Ad
Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड