बनबसा

बनबसा # पुलिस व एसएसबी की टीम ने दो चरस तस्कर दबोचे

ख़बर शेयर करें -

जनपद चम्पावत में प्रभावी आदर्श आचार संहिता के क्रम में भारत- नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 1.300 किलोग्राम चरस की तस्करी करते हुए बिजनौर उत्तर प्रदेश के 02 चरस तस्कर (पिता-पुत्र) गिरफ्तार

देवेन्द्र पींचा पुलिस अधीक्षक जनपद चम्पावत के निर्देशानुसार तथा क्षेत्रों क्षेत्राधिकारी चम्पावत/टनकपुर/स्पेशल ऑपरेशन के निर्देशन में जनपद चम्पावत में आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु लागू आदर्श आचार संहिता के क्रम में दिनांक 29/01/2022 को जनपद चम्पावत के चौकी शारदा बैराज थाना बनबसा क्षेत्रान्तर्गत भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ग्राम भुजेला के निकट से पुलिस व एसएसबी टीम द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए बिजनौर, उत्तर प्रदेश के 02 चरस तस्करों (पिता-पुत्र) के कब्जे से 1.300 किलोग्राम चरस बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
उक्त सम्बन्ध में थाना बनबसा में मु0FIR NO- 11, 12/22 अंतर्गत धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।

पूछताछ का विवरण- अभियुक्तगण उपरोक्त द्वारा बताया गया कि वे नेपाल राष्ट्र से सस्ते दामों में चरस खरीद कर बिजनौर उत्तर प्रदेश क्षेत्र में ऊंचे दामों में बेचते हैं।

अभियुक्तगण-

01- शीतल पुत्र भोले निवासी ग्राम खापूरी, थाना नजीबाबाद, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश, उम्र 30 वर्ष के कब्जे से 700 ग्राम चरस बरामद

02-भोले पुत्र वुधु, उम्र 60 वर्ष, निवासी उपरोक्त के कब्जे से 600 ग्राम चरस बरामद

बरामदगी – 1.300 किलोग्राम चरस

आपराधिक इतिहास – दोनों अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास को पता लगाए जानें का प्रयास किया जा रहा है।

पुलिस टीम –
01- उ0नि0 हेमन्त कठैत चौकी प्रभारी शारदा बैराज
02-कानि0 यतेन्द्र रावत
03-कानि0 अनिल कुमार

मीडिया सैल
पुलिस अधीक्षक कार्यालय चम्पावत
दिनांकः 30.01.2022

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड