बाराकोट ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष समेत तीन पर दहेज उत्पीडन का मामला दर्ज
लोहाघाट। बाराकोट ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सहित उनकी पत्नी और बेटे पर उनकी बहू ने दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए लोहाघाट थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। महिला की तहरीर पर पुलिस ने दहेज प्रतिषेध अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं में तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार बाराकोट के काकड़ निवासी भूमि देवी ने थाने में तहरीर देकर कहा है कि उसकी शादी वर्ष 2017 में सूरज सिंह अधिकारी के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही पति सूरज, ससुर बाराकोट ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष प्रहलाद सिंह अधिकारी, सास हीरा देवी उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने के साथ उसके साथ गाली गलौज, मारपीट करते थे। इससे वह काफी परेशान हो गई थी। महिला की तहरीर के आधार पर तीनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 504, 506, 498 ए और 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की विवेचना एसआई मंदाकिनी राणा की ओर से की जा रही है।