जनपद चम्पावतशिक्षा

ब्रेकिंग # जीआईसी सूखीढांग में अब दलित वर्ग के बच्चों ने किया मध्यान्ह भोजन का बहिष्कार

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत जनपद के जीआईसी सूखीढांग में भोजन माता को लेकर उठा विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक जहां मामला दलित भोजन माता के हाथ से सामान्य वर्ग के बच्चों के भोजन न करने का था, वहीं अब मामला उलट हो चुका है। शुक्रवार को दलित वर्ग के बच्चों ने सामान्य वर्ग की भोजन माता के हाथ से बना भोजन लेने से इनकार कर दिया। इससे मामला सुलझने की बजाय और विवादित होने की आशंका बढ़ गई है। दलित वर्ग के बच्चों द्वारा सामान्य वर्ग की भोजन माता के हाथ से बना भोजन लेने से इनकार किए जाने की सूचना प्रधानाचार्य प्रेम सिंह की ओर से खंड शिक्षा अधिकारी को लिखित रूप से दी गई है। अब देखना होगा कि इस मामले में पुलिस प्रशासन व शिक्षा विभाग क्या करता है। क्योंकि आज ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डीआईजी कुमाऊं को दलित भोजन माता के उत्पीड़न के संबंध में आ रही शिकायतों के मामले में जांच दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए हैं।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड