भर्ती में जाने के लिए बसें नहीं होने से भड़के युवा, लोहाघाट रोडवेज बस स्टेशन पर किया प्रदर्शन
चम्पावत। पिथौरागढ़ में चल रही अग्निवीर भर्ती में जाने के लिए बसों की व्यवस्था नहीं होने से भड़के युवाओं ने बुधवार को लोहाघाट में रोडवेज प्रशासन और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने रोडवेज पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए नारेबाजी भी की। साथ ही एजीएम को ज्ञापन देकर अग्निवीर भर्ती के दौरान पिथौरागढ़ के लिए प्रतिदिन बसों का संचालन करने की मांग उठाई। इसके बाद रोडवेज ने पांच बसों का पिथौरागढ़ के लिए संचालन किया।
पिथौरागढ़ जाने के लिए युवा बुधवार सुबह से ही रोडवेज बस स्टेशन में एकत्र होने लगे। बस स्टेशन में पिथौरागढ़ के लिए एक भी बस नहीं होने से युवा भड़क गए। उन्होंने मयंक ओली के नेतृत्व में रोडवेज में प्रदर्शन किया। युवाओं का कहना था कि रोडवेज और प्रशासन की ओर से पिथौरागढ़ जाने के लिए बस का इंतजाम नहीं किया था जबकि टैक्सी चालक पिथौरागढ़ के लिए मनमाना किराया मांग रहे थे। गरीब युवा टैक्सियों में जाने में असमर्थ थे। युवाओं ने प्रदर्शन के बाद एजीएम नरेंद्र कुमार गौतम को ज्ञापन दिया। एजीएम ने बताया कि युवाओं को पिथौरागढ़ भेजने के लिए बुधवार को पांच बसों का संचालन किया गया।