टनकपुरनवीनतमराजनीति

भाजपा सरकार के चार साल पूरे होने पर आप पार्टी ने निकाला मार्च, भाजपा से जवाब व हिसाब मांगा

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। भाजपा सरकार के चार साल पूरे होने पर आप पार्टी कार्यकर्ताओं ने “जवाब दो,हिसाब दो, माफी मांगो” कार्यक्रम के तहत टनकपुर में मार्च निकाला। गुरुवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने शास्त्री चौक से मार्च की शुरूआत की। यह मार्च मुख्य बाजार होते हुए शास्त्री चौक पर ही समाप्त हुआ। इस दौरान आप की प्रदेश प्रवक्ता संगीता शर्मा ने कहा बीजेपी ने पिछले चार सालों में जनता को निराश किया है। बेरोजगारों को सड़कों पर ला दिया, जबकि मातृशक्ति पर अत्याचार, लाठीचार्ज समेत सैकड़ों कर्मचारियों को अपने हक की आवाज उठाने पर मुकदमे दर्ज करवा दिए। जिला कोर्डिनेटर दीपक भट्ट ने कहा कि बीजेपी ने पिछले चार सालों में अराजकता, निरंकुशता, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, पलायन जैसे मुद्दों पर नियंत्रण करने के बजाय उसको बढ़ाने का काम किया। अगर चार साल के कार्यकाल को देखें तो बिना विजन के बीजेपी ने सरकार चलाई। जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ा। संगठन मंत्री दिनेश रावत ने कहा कि भाजपा चेहरा बदल कर अपनी नाकामयाबी को छुपाने की कोशिश कर रही जिसे जनता समझ चुकी है। आप की मांग है बीजेपी को पहले अपने चार सालों के हिसाब को लेकर जनता से माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि बीजेपी चेहरा बदल कर अपने चार सालों के पाप को नहीं धो सकती। कुसुम शर्मा ने कहा कि बीजेपी ने सिर्फ सीएम का चेहरा बदला बाकी मंत्रिमंडल वही है, जिसने पिछले चार सालों में प्रदेश को निराश किया। कार्यक्रम में कुसुम लता, नाजरा, नारायण सिंह, केशव कुमार, रविन्द्र त्यागी, ललित मोहन जोशी, रुचि धस्माना, अर्जुन, अनुज कुमार, नरेश गुप्ता, आशिब वारसी, देवी दत्त जोशी, दुर्गा चरण, हेमा, रंजना रस्तोगी आदि शामिल रहे।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड