जनपद चम्पावत

मंच तामली रोड पर कई वाहन फंसे, रात साढे़ तीन बजे तक प्रशासन ने चलाया रेस्क्यू अभियान

ख़बर शेयर करें -

जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत तोमर आदेशानुसार व उप जिला अधिकारी अनिल कुमार चम्याल के दिशा निर्देशन में कल रात में सहायक रिटर्निग आफिसर /तहसीलदार ज्योति धपवाल ने राहत/भोजन सामग्री व यातायात को संचालित करने के लिए जे. सी. बी को साथ ले जाकर मौनपोखरी-चतुरबोट के मध्य तामली, हरम, तरकुली, नीड, आमनी, रियासी बमन गाँव आदि क्षेत्रों की पोलिंग पार्टियां की दर्जनों निर्वाचन कार्मिकों को ले जा रहें वाहनों के साथ ही दर्जनों वाहन में बैठे महिलाओं, बच्चों के साथ ही बुजुर्ग लोगों को राहत (भोजन) सामग्री ले जाकर लोगों के दर्द को साझा करने का प्रयास किया,पूरी रात भर रेस्कयु करके आज प्रातः 3.30 बजे के आसपास पोलिंग पार्टियों व रातभर वाहनों में फसे राहगीरों को गंतव्य को पहुंचाने का प्रयास करने के साथ ही 6 बजे के आसपास में मुख्यालय में पहुंची।
रेस्कयु टीम में राजस्व उप निरिक्षण राजीव मेहरा, दीपक बोहरा, ssb के अधिकारी कर्मचारी के साथ ही पोलिंग पार्टी के कार्मिकों के साथ ही वाहन चालक भी उपस्थित थे।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड