जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

मां पूर्णागिरि मेला # बुजुर्ग, असहाय व बच्चे अब डोली से कर सकेंगे मां पूर्णागिरि की यात्रा

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। (अमित जोशी बिट्टू)। मां पूर्णागिरि के दर्शनों को आने वाले बुजुर्ग, असहाय व बच्चे अब मां वैष्णों देवी की यात्रा की तर्ज पर डोली से अपनी यात्रा पूरी कर सकेंगे। मां पूर्णा​गिरि की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु टनकपुर से भैरो मंदिर तक वाहनों से अपनी यात्रा पूरी करते हैं। इसके बाद उन्हें करीब तीन—चार किमी की यात्रा पैदल तय करनी होती है। चढ़ाई होने के चलते यह यात्रा बुजुर्गों, बच्चों व असहाय लोगों के लिए काफी कठिन हो जाती है।

इस बार सल्ली के क्षेत्र पंचायत सदस्य कमल रावत ने बुजुर्गों, असहाय लोगों व बच्चों की यात्रा को आसान बनाने के लिए पहल की है। वह डोली के माध्यम से बुजुर्गों, असहायों व बच्चों की यात्रा पूरी करवाएंगे। कमल स्थानीय लोगों को डोली के माध्यम से रोजगार हासिल करने के लिए प्रेरित करेंगे। मेला मजिस्ट्रेट एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने बताया कि जनपद के सल्ली गांव निवासी कमल रावत द्वारा इस पहल को पूर्णागिरि धाम में किया जा रहा है। जिसमें उनके द्वारा स्थानीय लोगों को रोजगार के लिए प्रेरित किया है। उन्होंने कहा है कि मंदिर समिति और जिला प्रशासन कमल रावत को इस कार्य के लिए पूर्ण सहयोग प्रदान करेगा।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड