मामूली झगड़े के बाद दो युवकों ने कर दी थी हल्द्वानी के व्यापारी की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा, एक गिरफ्तार, एक फरार
पुलिस ने बीते शुक्रवार को हल्द्वानी की कलावती कॉलोनी के रहने वाले व्यवसायी भागीरथ सुयाल की पीट-पीटकर की गई हत्या के मामले में खुलासा कर दिया है । एसएसपी प्रीति प्रियर्शिनी ने मामले का खुलासा करते हुए जानकारी दी की भागीरथ सुयाल हत्याकांड के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दूसरा अभी फरार बताया जा रहा है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। मालूम हो कि बीते शुक्रवार को कलावती कॉलोनी में व्यापारी भागीरथ सुयाल की अज्ञात लोगों ने डंडों से पीट कर हत्या कर दी थी। जिस मामले के खुलासे के लिए एसएसपी ने कई टीमों का गठन किया। जांच के बाद पुलिस ने राहुल घनेला को गिरफ्तार किया है। उसका साथी पवन पाल फरार बताया जा रहा है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया डंडा और स्कूटी भी बरामद की गई है। पुलिस के अनुसार व्यापारी भगीरथ सुयाल की हत्या के पीछे कारण लड़ाई झगड़ा रहा है। भागीरथ के घर के सामने झगड़ा कर रहे लोगों को रोकने पर राहुल और उसके साथी पवन ने डंडे से मार कर हत्या कर दी। पकड़ा गया आरोपी राहुल मुक्तेश्वर का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार हत्यारोपी ने बताया कि घटना के दिन 26 मार्च मृतक भगीरथ सुयाल ने उससे व उसके दोस्त पवन पाल के साथ कलावती कालोनी चौराहे पर सबके सामने मारपीट कर दी थी। उस वक्त वह वह मौके से भाग गए। जिसके बाद थोड़ी देर में वह और पवन एक वजनदार लकड़ी लेकर पवन की स्कूटी UK04V-7381 से भगीरथ की दुकान पर पहुंचे। घटनास्थल पर पहुंच कर उसने मृतक के हाथ पक़ड़े और पवन पाल ने भगीरथ के सिर पर फन्टी से कई वार किये और उसके सीने पर कई लातें मारीं। बताया कि मारते मारते हमारी लकड़ी भी टूट गई। जिसका एक टुकडा मौके पर ही छूट गया। दूसरा टुकड़ा पवन पाल अपने पास ले गया, जो उसने उसी रात कहीं छुपा दिया था। इसके बाद वह स्कूटी लेकर भाग गए। इस बीच वह लोग मुक्तेश्वर धानाचूली क्षेत्र में छिपते रहे। 28 मार्च को वह पुलिस से बचने के लिए अलग – अलग हो गए। पवन पाल भवाली से किसी बस के माध्यम से भाग गया। पुलिस ने बताया कि राहुल आज पवन की स्कूटी लेकर हल्द्वानी से रूद्रपुर की ओर निकलने की फिराक में था। तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।