मुक्तेश्वर क्षेत्र से गुमशुदा नाबालिग बालिका को चम्पावत पुलिस ने सकुशल बरामद किया
चम्पावत। नैनीताल जिले के मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र से गुमशुदा हुई नाबालिग बालिका को चम्पावत जिले की पुलिस ने सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया है। मुक्तेश्वर क्षेत्र की एक नाबालिग बालिका अपने परिजनों को बिना बताये अपने घर से कहीं चली गई थी। नैनीताल जिले की पुलिस ने उसकी ढूंढखोज के लिए सरहदीय जनपदों को सूचना दी थी। रविवार को चल्थी चौकी प्रभारी हेमंत कठैत को नाबालिग बालिका के वैला गांव के आसपास होने की सूचना मिली। उन्होंने पुलिस टीम के साथ कार्यवाही करते हुए चौकी चल्थी से लगभग 45 किमी की दूरी में स्थित दूरस्थ ग्राम वैला पहुंच कर नाबालिग बालिका की तलाश की। ग्रामवासियों से भी पूछताछ की गई। इसकी सहायता से पुलिस टीम ने गुमशुदा बालिका को शनिवार की देर रात करीब डेढ़ बजे ग्राम वैला से बालिका को उसके दूर के परिजन के घर से सकुशल बरामद किया गया। गुमशुदा नाबालिग बालिका को नियमानुसार काउंसलिंग के पश्चात् बालिका के सर्वोत्तम हित को दृष्टिगत रखते हुए सकुशल उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। पुलिस के अनुसार बालिका पारिवारिक कलह के कारण बगैर बताए अपने घर ग्राम कुंडल थाना मुक्तेश्वर से 24 फरवरी को बगैर बताए घर से निकल गई थी। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी हेमंत कठैत, कांस्टेबल मोहन मर्तोलिया, अरुण राणा व चामू सिंह आदि शामिल रहे।