जनपद चम्पावतटनकपुर

रोडवेज के मृतक आश्रित 16 से करेंगे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। उत्तराखंड परिवहन निगम में नौकरी की मांग को लेकर मृतक आश्रितों ने 16 मार्च से मंडलीय प्रबंधक कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू करने का ऐलान किया है। मृतक आश्रितों ने एसडीएम हिमांशु कफल्टिया को ज्ञापन सौंप कर मांग से अवगत कराते हुए आंदोलन की सूचना दी है। गौरव शर्मा के नेतृत्व में तहसील पहुंचे मृतक आश्रितों ने एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि मृतक आश्रित कोटे से नौकरी की मांग को लेकर वे लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन सरकार और निगम प्रबंधन उनकी मांग को गंभीरता से नहीं ले रही है। उन्होंने कहा कि नौकरी की उम्मीद में मृतक आश्रित आर्थिक तंगी का सामना करने को विवश हैं। कहा कि गत एक मार्च को रोडवेज परिसर में एक दिनी धरना-प्रदर्शन कर 15 दिन का समय दिया गया था, लेकिन मांग अमल की दिशा में अब तक कोई कदम नहीं उठाए गए हैं। ज्ञापन देने वालों में कोमल, मोहित, कविता जोशी, सचिन आर्या, शुभम कापड़ी, शशांक त्रिपाठी आदि शामिल रहे।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड