लॉकडाउन में बेरोजगार हुए तो बन गए लुटेरे, तमंचे के बल पर लूटा था मार्बल कारोबारी को
हल्द्वानी। बरेली रोड स्थित मार्बल कारोबारी जयराम चौधरी की दुकान में लूट करने वालों का खुलासा हो गया है। पुलिस ने इस मामले में तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है। तीनों के पास से घटना में प्रयुक्त दो बाइक, दो तमंचा, चार कारतूस, चाकू, 3103 रुपये और आधार कार्ड बरामद किया गया है। पता चला है कि लॉकडाउन में बेरोजगार होने पर तीनों ने अपराध की दुनिया में कदम रख दिया। पुलिस ने बताया है कि तीन मार्च को जयराम चौधरी की दुकान में घुसकर असलहे से लैस बदमाशों ने 3300 रुपये लूट लिए थे। सीओ भूपेंद्र सिंह धोनी के निर्देशन में पुलिस की तीन टीमें लुटेरों को पकड़ने के लिए लगाई गई। पुलिस ने 250 से अधिक सीसीटीवी के फुटेज खंगाले। घटना के पांच दिन बाद पुलिस को सर्विलांस और फुटेज से कुछ सुराग हाथ लग गए। बदमाशों ने एक स्थान पर बाइक में पेट्रोल भराते समय डेबिट कार्ड का प्रयोग किया था। इन साक्ष्यों के आधार पर पुलिस बदमाशों का पीछा कर रही थी। गुरुवार की दोपहर पुलिस ने बरेली रोड और रामपुर रोड के बीच जयपुर बीसा में दो बाइकों में सवार तीनों बदमाशों को धर दबोचा। पकड़े गए लोगों में सितारगंज (ऊधमसिंह नगर) के थारू किशोर गांव निवासी अजय कुमार, खटीमा रोड सितारगंज में एक ज्वैलर्स के मकान में किराए पर रहने वाला सुनील मिश्रा (मूल निवासी ऊंचाहार (रायबरेली) और पटिया सितारगंज निवासी कुलदीप सिंह शामिल हैं। तीनों ने बताया कि लॉकडाउन के पहले वे काम करते थे। रोजगार छिन जाने के कारण कुछ दिन तो उन्होंने इधर-उधर नौकरी तलाशी फिर गलत तरीके से पैसा जुटाने का इरादा कर लिया। पुलिस की छानबीन में आया कि आरोपी कुलदीप 2009 से 2018 तक पैथोलॉजी का काम करता था। काम नहीं चलने पर वह टूरिस्ट बीजा पर नौ महीने के लिए जार्डन चला गया था। वहां नौकरी नहीं मिल सकी। इस कारण लौट आया। अजय का नंधौर में ट्रैक्टर चलता है। सुनील मिश्रा सिड़कुल सितारगंज में पहले नौकरी करता था।
खटीमा से चुराई थी बाइक
हल्द्वानी। तीन मार्च को ही सुनील मिश्रा ने खटीमा अस्पताल से पैशन बाइक चुराई थी। हल्द्वानी में लूटपाट करने से पहले तीनों ने हल्द्वानी के कई चक्कर लगाए थे। पुलिस चेकिंग कर रही थी। इस बीच मुखानी पुलिस ने उनके साथी अजय कुमार की बाइक का चालान कर दिया था। आईजी (कुमाऊं रेंज) अजय सिंह रौतेला ने खुलासा करने वाली टीम को पांच हजार रुपये और एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने ढाई हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है। टीम में निरीक्षक संजय कुमार, एसओजी प्रभारी मनोज कुमार रतूड़ी, सर्विलांस सेल के कृष्ण कुमार, एसएसआई कैलाश नेगी, मंगल सिंह, चौकी प्रभारी दिनेश चंद्र जोशी, उपनिरीक्षक दिलीप कुमार, सिपाही इसरार, वीरेंद्र चौहान, कुंदन कठायत, त्रिलोक रौतेला, इशरार नबी, त्रिलोक रौतेला, अरुण राठौर, एजाज अहमद, एसओजी के जितेंद्र कुमार, गिरीश भट्ट, अनिल गिरी, चंदन, सुरेश शामिल रहे।