लोहाघाट की यातायात व्यवस्था में हुआ बड़ा परिवर्तन, सुबह नौ से शाम तीन बजे तक मालवाहक वाहनों का प्रवेश निषेध
लोहाघाट। नगर में लगने वाले जाम और यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। सीओ अशोक कुमार सिंह ने बताया है कि अब नगर के भीतर मालवाहक वाहन सुबह नौ बजे से शाम तीन बजे तक प्रवेश नहीं कर सकेंगे। इस अवधि में केवल पिथौरागढ़ या टनकपुर को जाने वाले मालवाहक वाहन यहां से गुजर सकेंगे। शनिवार को टैक्सी यूनियन, ट्रांसपोर्टर और नगर पंचायत के साथ हुई बैठक में पुलिस ने यातायात व्यवस्था में सुधार करने के लिए कई कदम उठाए। दिगालीचौड़ और रौसाल के वाहन चालक अब स्टेशन बाजार के बजाय पंचेश्वर टैक्सी स्टैंड से सवारियां भरेंगे। पंचेश्वर मार्ग के वाहन वोट हाउस रोड में ही खड़े रहेंगे। पंचेश्वर और रौंसाल क्षेत्र की टैक्सियां जयंती भवन से मीना बाजार होते हुए स्टेशन नहीं जाएंगी। बाजार में आने वाहन सिर्फ 15 मिनट तक ही खड़े रह सकेंगे। चेयरमैन गोविंद वर्मा ने कहा है कि जाम की समस्या को देखते हुए निजी वाहनों को नगर पंचायत के जवाहर पार्क और रेनबसेरे में खड़ा किया जा सकेगा। वाहन केवल सड़क की एक ही दिशा में खड़े रहेंगे। बैठक में कुंदन देव, राजू गड़कोटी, राज किशोर साह, भुवन बहादुर, बाबा हसमत, बंटी सक्सेना, कलीम अहमद, पंकज जोशी, यशपाल सिंह, बची सिंह बोहरा, ललित सिंह देव, सुमन राम, कुंदन सिंह, पवन सिंह, भुवन सिंह आदि मौजूद रहे।