जनपद चम्पावतनवीनतमनिर्वाचन 2022राजनीति

लोहाघाट में एक प्रत्याशी का नामांकन हुआ रद्द, चम्पावत में सभी के नामांकन पत्र पाए गए सही

ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट में आठ व चम्पावत में सात प्रत्याशियों के नामांकन पाए गए सही

चम्पावत। विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया पूर्ण हो गई। चम्पावत विधानसभा में नामांकन करने वाले सभी सात प्रत्याशियों के नामांकन जांच प्रक्रिया में सही पाए गए। वहीं लोहाघाट विधानसभा में नामांकन करने वाले नौ प्रत्याशियों में निर्दलीय प्रत्याशी चंद्रकांत का नामांकन जांच में गलत पाया गया। जिस कारण उनका नामांकन रद्द किया गया। जबकि अन्य सभी आठ प्रत्याशियों के नामांकन वैध पाए गए। अब विधानसभा चुनाव मैदान में आठ प्रत्याशी मैदान में है।

चम्पावत में नामांकन कराते भाजपा प्रत्याशी कैलाश गहतोड़ी।


लोहाघाट विधानसभा की आरओ रिंकू बिष्ट ने बताया कि निर्दलीय प्रत्याशी चंद्रकांत ने 27 जनवरी को नामांकन पत्र भर कर आरओ कार्यालय में जमा कराया था। नामांकन पत्रों की जांच के दौरान पाया गया कि चंद्रकांत उपनल के माध्यम से राजकीय औषधालय डूंगरा बोरा में चतुर्थ श्रेणी के पद पर कार्यरत हैं। जिस कारण उनका नामांकन रद्द कर दिया गया है। अब चुनाव मैदान में भाजपा के पूरन सिंह फर्त्याल, कांग्रेस के खुशाल सिंह अधिकारी, आप पार्टी के राजेश सिंह बिष्ट, तुलसी देवी, सपा के निसार खान, निर्दलीय हिमेश कलखुडिय़ा, प्रकाश सिंह धामी, धीरज सिंह लडवाल चुनाव मैदान हैं। आरओ ने बताया 31 जनवरी को नाम वापसी होगी। इस दौरान तहसीलदार विजय गोस्वामी, ललित खोलिया, राकेश पंगरिया आदि मौजूद रहे। चम्पावत विधानसभा आरओ हिमांशु कफल्टिया ने बताया कि जांच में सभी सात प्रत्याशियों के नामांकन सही पाए गए।

निर्दलीय प्रत्याशी ने मांगी सुरक्षा
चम्पावत। चम्पावत विधान सभा में निर्दलीय नामांकन करने वाले जगदीश चंद्र भट्ट पुत्र हरी दत्त भट्ट निवासी बनबसा ने आरओ को पत्र लिखकर सुरक्षा व्यवस्था की मांग की। उन्होंने सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराने की मांग की।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड