लोहाघाट में एनएच के निर्माण कार्यों में मिली खामियां
लोहाघाट। एनएच की ओर से लोहाघाट स्टेशन बाजार से पंचेश्वर टैक्सी स्टैंड तक निर्माण कार्य अधूरा छोड़ने और निर्माण कार्य में अनियमितता बरतने के आरोप जांच में सही पाए गए हैं। जांच की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर डीएम को भेजी जा रही है।
जन प्रतिनिधियों एवं व्यापारियों ने एनएच की ओर से लोहाघाट में सड़क किनारे नाली निर्माण और अन्य कार्य अधूरे छोड़ने समेत निर्माण कार्य में अनियमितता का आरोप लगाते हुए डीएम को शिकायत की थी। इस पर डीएम ने एसडीएम के नेतृत्व में लोनिवि और आरडब्ल्यूडी के अभियंताओं की टीम को निर्माण कार्य की तकनीकी जांच के निर्देश दिए थे। टीम ने निर्माण कार्यों की जांच में कई खामियां पाई हैं। एनएच के एई दिनेश रावल ने कहा कि अगर ठेकेदार ने कार्य मानकों के अनुरूप नहीं किया होगा तो उसका भुगतान रोका जाएगा। एसडीएम रिंकू बिष्ट का कहना है कि जांच के दौरान निर्माण कार्यों में खामियां मिली हैं जिसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर डीएम को भेजी जा रही है। जांच के दौरान पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा के साथ सभासद एवं व्यापारियों ने एनएच के अधिकारियों और ठेकेदार का घेराव किया। उन्होंने अधूरे नाली निर्माण और सड़क किनारे गुणवत्ता के साथ डामरीकरण करने की मांग उठाई। इस मौके पर सभासद भुवन बहादुर, दीपक नाथ गोस्वामी, सतीश खर्कवाल, विवेक ओली, जगदीश लाल साह आदि मौजूद थे।