लोहाघाट में पूरन फर्त्याल, खुशाल अधिकारी समेत तीन ने कराया नामांकन
लोहाघाट विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को कांग्रेस, भाजपा सहित कुल तीन प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। चम्पावत जिले में अभी तक सिर्फ तीन लोगों ने ही नामांकन कराया है। लोहाघाट में सभी प्रत्याशियों ने कोविडनियमों व चुनाव आयोग की गाइड लाइन के अनुसार शांतिपूवर्क ढंग से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। पुलिस और अदूधसैनिक बलों की कड़ी सुरक्षा के लिए सोमवार को आरओ रिंकू बिष्ट के नेतृत्व में नामांकन प्रक्रिया पूर्ण की गई। कांग्रेस प्रत्याशी खुशाल सिंह अधिकारी ने नामांकन पत्र दाखिल किया। जिनके प्रस्तावक पूर्व ब्लाक प्रमुख योगेश मेहता और रमेश भट्ट रहे। भाजपा प्रत्याशी पूरन सिंह फर्त्याल के नामांकन में प्रस्तावक मुकुल ढेक, कै. मोहन ढेक साथ रहे। निर्दलीय प्रत्याशी धीरज सिंह अपने प्रस्तावक महेंद्र सिंह और देव सिंह के साथ नामांकन करवाया। आरओ रिंकू बिष्ट ने नामांकन कराने वाले सभी प्रत्याशियों को निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन की जानकारी देने के साथ नियमों का पालन करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आरओ ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी खुशाल सिंह अधिकारी ने दो सैटों में नामांकन पत्र दाखित किया, वहीं भाजपा प्रत्याशी विधायक पूरन सिंह फर्त्याल व निर्दलीय धीरज सिंह ने एक एक सैट में नामांकन पत्र दाखिल किया। निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराने में एआरओ तहसीलदार विजय गोस्वामी, हिमांशु जोशी, एलएम खोलिया ने सहयोग किया। लोहाघाट में चंद्रकांत और प्रकाश सिंह धामी ने नामांकन पत्र खरीदे।