विकास का पांचवां धाम बन रहा उत्तराखंड : जनरल वीके सिंह
भाजपा प्रत्याशी कैलाश गहतोड़ी के समर्थन में चम्पावत में की जनसभा
चम्पावत। केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री को उत्तराखंड से विशेष लगाव है। उनके नेतृत्व में अब उत्तराखंड विकास का पांचवां धाम बन रहा है। चार धाम के समग्र विकास के साथ ही पीएम ने गांव-गांव तक विकास कार्य को पहुंचाया। रेल और सड़कों का विस्तार किया। जो काम 60 साल में नहीं हुए मोदी सरकार ने उन्हें पौने आठ साल में कर दिया।
चम्पावत सीट से भाजपा प्रत्याशी कैलाश चंद्र गहतोड़ी के समर्थन में जीआईसी चौक स्थित एक होटल के प्रांगण में आयोजित जनसभा में वीके सिंह ने कहा कि पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में फिर से भाजपा की सरकार बनवाकर प्रदेश के विकास को रफ्तार मिलेगी। उत्तराखंड में हर परिवार से कोई न कोई फौज में जाकर देश की हिफाजत में योगदान दे रहा है। भाजपा की देशभक्ति की विचारधारा से प्रेरित हो पूर्व सैनिक पार्टी का साथ देते रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों में प्रदेश में चहुमुखी विकास हुआ है। गांव गांव तक सड़कें पहुंची हैं। आलवैदर रोड का कार्य भी लगभग पूरा हो चुका है। प्रदेश का सर्वांगीण विकास भाजपा ही कर सकती है। उन्होंने लोगों से भाजपा प्रत्याशी कैलाश चंद्र गहतोड़ी को अधिक से अधिक वोटों से जिताने की अपील की। भाजपा जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक की अध्यक्षता और विधानसभा क्षेत्र प्रभारी निर्मल माहरा व मुकेश कलखुड़िया के संचालन में आयोजित जनसभा में प्रदेश मंत्री पुष्कर काला, सूरत के विधायक वीडी जाकावाड़िया, स्कवाड्रन लीडर (सेवानिवृत्त) एमसी शर्मा, वीरेंद्र रैंसवाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमा पांडे, पूर्व जिलाध्यक्ष शंकर दत्त पांडे, नरेंद्र लडवाल, श्याम नारायण पांडेय, मंडल अध्यक्ष कैलाश अधिकारी समेत तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।