उत्तराखण्ड

विधानसभा बैक डोर भर्ती पर बोले अजय भट्ट- टिप्पणी करना ठीक नहीं, अध्यक्ष को अधिकार

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर। केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट आज रुद्रपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जहरीली गैस के संपर्क में आए लोगों और अधिकारियों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। इसके बाद उन्होंने सिरसा मोड पर हुए हादसे में घायल मरीजों से भी मुलाकात कर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं, मीडिया के भर्ती घोटाले पर पूछे गए प्रश्न के उत्तर में बयान देते हुए उन्होंने कहा कि हमारी सरकार द्वारा मामले में जांच बैठा दी गई है, जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कहा कि हमारी सरकार द्वारा पूरे मामले में जांच कराई जा रही है। मामले में कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि कितना ही बड़ा आदमी क्यों न हो, उसके खिलाफ अगर सबूत मिलेंगे तो कार्रवाई अवश्य की जाएगी। उन्होंने विधानसभा भर्ती पर बोलते हुए कहा कि विधानसभा स्वतंत्र बॉडी है। उस पर टिप्पणी करना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष को अधिकार होते हैं।