नवीनतम

शेयर इन्वेस्टमेंट से 43 हजार करोड़ का एम्पायर खड़ा करने वाले राकेश झुनझुनवाला का निधन

ख़बर शेयर करें -

मुंबई। शेयर मार्केट के बिगबुल राकेश झुनझुनवाला का 62 साल की उम्र में निधन हो गया हैण् उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल लाया गया था। झुनझुनवाला को 2-3 सप्ताह पहले ही अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था। दिग्गज कारोबारी झुनझुनवाला के निधन की पुष्टि ब्रीच कैंडी अस्पताल ने कर दी है। आज सुबह 6 बजकर 45 बजे मिनट पर अस्पताल ने राकेश झुनझुनवाला की मौत की पुष्टि की है। झुनझुनवाला की मौत की वजह मल्टी ऑर्गन फेल्योर बताया जा रहा है। डॉक्टरों की एक टीम उन्हें बचाने की लगातार कोशिश कर रही थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। उन्हें कल शाम को ही हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत लगातार खराब चल रही थी।
राकेश झुनझुनवाला को भारत का वारेन बफेट भी कहा जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राकेश झुनझुनवाला के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट किया कि वह अदम्य थे, जीवन से भरपूर, मजाकिया और व्यावहारिक। वह अपने पीछे वित्तीय दुनिया में एक अमिट योगदान छोड़ गये हैं। वह भारत की प्रगति के प्रति भी बहुत भावुक थे। शेयर मार्केट से पैसा बनाने के बाद बिग बुल एयरलाइन सेक्टर में भी उतर चुके थे। उन्होंने नई एयरलाइन कंपनी आकासा एयर में मोटा इन्वेस्टमेंट किया था और 7 अगस्त से कंपनी ने ऑपरेशन शुरू कर दिया है। स्टॉक मार्केट में निवेश करने वाले झुनझुनवाला के पास आज हजारों करोड़ रुपये की संपत्ति है। झुनझुनवाला की इस सफल कहानी की शुरुआत महज पांच हजार रुपये से हुई थीण् आज उनकी नेटवर्थ करीब 40 हजार करोड़ रुपये है। इसी सफलता के कारण झुनझुनवाला को इंडियन स्टॉक मार्केट का बिगबुल और भारत का वारेन बफेट कहा जाता है। जब आम इन्वेस्टर्स शेयर बाजार में पैसे गंवा रहे होते हैं। झुनझुनवाला उस समय भी कमाई करने में सफल रहते हैं।