उत्तराखण्डनवीनतम

सरकार का फैसला # उत्तराखंड में अब केवल चार प्राधिकरण में पास होंगे नक्शे

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की पहली कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले हुए। सरकार ने प्राधिकरण को लेकर पहाड़़ की जनता को काफी राहत दी है। कैबिनेट की बैठक में हुए निर्णय के बाद अब जिला विकास प्राधिकरण मुख्य रूप से देहरादून हरिद्वार और नैनीताल में प्रभावी रह गए हैं। तीरथ कैबिनेट की पहली बैठक के बाद अब देहरादून में एमडीडीए और साडा इसके अलावा हरिद्वार ऋषिकेश में एचआरडीए तथा नैनीताल झील प्राधिकरण काम करेंगे। गौरतलब है कि 2017 में त्रिवेंद्र सरकार ने जनपदों के लिए जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण बनाया था। जिसका पहाड़ से पुरजोर विरोध होने लगा था। जिसके बाद हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण को स्थगित करने की संस्तुति की थी, लेकिन सरकार इस पर अब तक सीधा फैसला नहीं ले पाई थी। शुक्रवार को नवनियुक्त मुख्यमंत्री और उनकी कैबिनेट ने तत्काल प्रभाव से पुरानी स्थिति बहाल कर दी है। हालांकि अभी भी इन फैसलों को तकनीकी रूप से अमल में लाने में परेशानियां आ सकती हैं, लेकिन फिलहाल सरकार ने तत्काल प्रभाव से पुरानी व्यवस्था लागू कर दी है।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड