जनपद चम्पावतनवीनतम

सीमांत तल्लादेश में छिलका गुलिया और स्लीपर बरामद, शिकायत पर गांव पहुंचे वनाधिकारी

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जिले के सीमांत तल्लादेश क्षेत्र के निनोड़ी वन पंचायत में अवैध तरीके से छिलका गुलिया के अवैध दोहन की शिकायत मिली है। फिलहाल गांव से बरामद 12 घनमीटर छिलका गुलिया और नौ स्लीपर को वन पंचायत को सौंपे गए। इनके अवैध दोहन की पुष्टि होने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पूर्व जिला पंचायत सदस्य हेमा जोशी और पूर्व ग्राम प्रधान तामली विपिन जोशी ने वनाधिकारियों से मामले की शिकायत की। इसका संज्ञान लेकर रेंजर केआर टम्टा ने सोमवार को क्षेत्र का दौरा किया। बताया कि सूखे पेड़ों के निस्तारण के लिए ठेकेदार को जुलाई 2018 में अनुमति दी गई थी, लेकिन ठेकेदार की ओर से समय पर दोहन न करने और शुल्क जमा न करने के कारण निस्तारण नहीं हो पाया था। इसलिए पिछले दिनों पुन: आवेदन करने पर वन विभाग ने ठेकेदार को सूखी लकड़ी के निस्तारण की अनुमति दी है।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड