सेना भर्ती # चम्पावत जिले से आज और कल चलेंगी रोडवेज की 11 बसें, जानें कब और कहां से रवाना होंगी बसें
चम्पावत। रानीखेत में होने वाली सेना भर्ती के लिए लोहाघाट डिपो रोडवेज की 11 बसें चलाएगा। पूर्व में रोडवेज की ओर से चारों ब्लाकों से एक-एक बसों का संचालन करने का निर्णय लिया था। अब रोडवेज की ओर से बसें भेजने की तिथि में संशोधन करने के साथ 11 बसों का संचालन रानीखेत के लिए किए जाने का निर्णय लिया गया है। रोडवेज के सहायक महाप्रबंधक नरेंद्र कुमार गौतम के अनुसार युवाओं की मांग पर डिपो से बस भेजने की तिथि में बदलाव करने के साथ बसों की संख्या बढ़ा दी गई है। बताया कि 17 फरवरी को सुबह 10 बजे लोहाघाट से वाया शहरफाटक होते हुए रानीखेत के लिए चार बसों का संचालन किया जाएगा, जबकि 18 फरवरी को चम्पावत से रानीखेत के लिए सुबह नौ बजे पांच बसें, इसी दिन बाराकोट से रानीखेत के लिए एक बस, 19 फरवरी को पाटी से रानीखेत के लिए सुबह 10 बजे एक बस का संचालन किया जाएगा। एजीएम ने बताया कि युवाओं की भीड़ को देखते हुए बसें कम पड़ने पर अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा। गौरतलब है कि भाजयुमो ने भी रोडवेज के सहायक महाप्रबंधक को पत्र सौंप कर चम्पावत से अधिक बसों का संचालन करने की मांग की थी। कहा था कि चम्पावत विकासखंड के युवाओं की भर्ती 20 फरवरी को होने वाली है। इसलिए 18 फरवरी को चम्पावत रोडवेज बस स्टेशन से पर्याप्त संख्या में बसों की व्यवस्था की जाए। भाजयुमो युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष गौरव पांडेय के नेतृत्व में मंडलीय प्रबंधक को ज्ञापन सौंपने वालों में राजन सिंह, बबलू सिंह, तेज सिंह, तुलसी प्रसाद, सुनील जोशी, दिनेश जोशी, जीवन जोशी, आशीष चौधरी, वीरेंद्र सिंह, अमित सिंह, भुवन सिंह रैंसवाल, बृजेश सिंह महराना, हीरा सिंह, मुकेश कुमार, राहुल सिंह आदि युवा शामिल रहे।