चम्पावत : धूनाघाट–बसौट मोटर मार्ग के लिए ₹83.46 लाख स्वीकृत
चम्पावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दूरदर्शी नेतृत्व में राज्य सरकार जनपद चम्पावत सहित प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। इसी क्रम में जनपद के ग्रामीण बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने हेतु एक महत्वपूर्ण स्वीकृति प्रदान की गई है।
मुख्यमंत्री घोषणा संख्या 424/2023 के अंतर्गत, लोहाघाट विधानसभा क्षेत्र के विकासखंड पाटी में स्थित धूनाघाट–बसौट मोटर मार्ग के नवनिर्माण (द्वितीय चरण, स्टेज-1) को प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। यह परियोजना क्षेत्रीय संपर्क को सशक्त बनाने के साथ-साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी नई गति प्रदान करेगी। मुख्य अभियंता, क्षेत्रीय कार्यालय, लोक निर्माण विभाग, अल्मोड़ा द्वारा प्रस्तुत विस्तृत आगणन के आधार पर 3.00 किलोमीटर लंबे इस मोटर मार्ग के निर्माण हेतु कुल ₹83.46 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई है। जिलाधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि मोटर मार्ग के निर्माण से स्थानीय नागरिकों को सुगम, सुरक्षित एवं सुलभ परिवहन सुविधा प्राप्त होगी। इसके साथ ही क्षेत्र में व्यापार, शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच और अधिक मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पर्वतीय क्षेत्रों में आधारभूत संरचना के विस्तार हेतु निरंतर कार्य कर रही है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की नई संभावनाएं सृजित हो रही हैं।

