उत्तराखण्डनवीनतमलोकसभा चुनाव 2024

उत्तराखंड की पांच सीटों पर 10.54 फीसद मतदान, जानें जिलेवार स्थिति

ख़बर शेयर करें -
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा स्थित नगरा तराई मतदान केंद्र पर मतदान किया। सीएम धामी ने मतदान केंद्र पहुंचकर एक सामान्य मतदाता की तरह कतार में लगकर वोट डाला।

उत्तराखंड में आज सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया था। मतदान प्रक्रिया शाम पांच बजे तक चलेगी। शाम पांच बजे तक जो भी मतदाता अपने मतदेय स्थल के भीतर दाखिल हो जाएंगे, वे सभी वोट दे सकेंगे। वोट डालने के लिए वोटर आईडी के अलावा 12 अन्य दस्तावेज का भी इस्तेमाल कर सकेंगे। आज मतदान शुरू होने से पहले सभी प्रत्याशियों के पोलिंग एजेंटों की मौजूदगी में मॉक पोल किया गया।

जनपद पौड़ी गढ़वाल के राजकीय प्राथमिक विद्यालय रणाकोट, में दुल्हन द्वारा मतदान।

सात से नौ बजे तक मतदान की स्थिति

जिला मतदान फीसद में

अल्मोड़ा 9.41
चम्पावत 13.18
उत्तरकाशी 9.8
चमोली 10.25
रुद्रप्रयाग 10.58
टिहरी 7.67
देहरादून 11.26
हरिद्वार 13.11
पौड़ी 8.57
पिथौरागढ़ 8.92
बागेश्वर 11.1
यूएस नगर 9.6
नैनीताल 10.49

मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बी.वी.आर.सी.पुरुषोत्तम ने देहरादून के मसूरी विधानसभा स्थित फ्लावर डेल स्कूल में अपना मतदान किया।

राज्य में मतदाताओं की संख्या
कुल मतदाता- 83,37,914
महिला मतदाता- 40,20,038
पुरुष मतदाता- 43,17,579
ट्रांसजेंडर मतदाता- 297
सर्विस मतदाता- 93,187
फर्स्ट टाइम वोटर- 1,48,090

लोक सभावार मतदाताओं की संख्या
टिहरी लोकसभा के कुल मतदाता- 15,77,664
गढ़वाल लोकसभा के कुल मतदाता- 13,69,388
अल्मोड़ा लोकसभा के कुल मतदाता- 13,39,327
नैनीताल लोकसभा के कुल मतदाता- 20,15,809
हरिद्वार लोकसभा के कुल मतदाता- 20,35,726

नैनीताल जिले के लाल कुआं विधानसभा क्षेत्र के दैलिया मतदान केंद्र पर एक ऐसा नजारा देखने को सामने आया जहां दूल्हा दुल्हन मतदान स्थल पर पहुंचे जहां दुल्हन ने मतदान कर इस लोकतंत्र के पर्व में अपनी भागीदारी निभाई। दुल्हन ने बताया कि दे रात उसकी शादी हुई है और आज मतदान के दिन उसकी विदाई हो रही है, लेकिन विदाई से पहले अपना मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने का काम किया है। दुल्हन गायत्री चन्दोल ने बताया कि वे दैलिया गाँव से पली पढ़ी हैं और वर्तमान में वह बेंगलुरु में जॉब करती हैं। बेंगलुरु निवासी रवि शंकर त्रिपाठी से उसकी शादी हुई है और दे रात शादी समारोह के बाद विदाई से पहले मतदान स्थल पर पहुंच अपना मताधिकार का प्रयोग किया है।