चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : रेगड़ू में 102 साल की आमा लक्ष्मी देवी ने अपने पुत्र व नातियों के साथ किया मतदान

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जनपद के बाराकोट ब्लॉक में आज सोमवार 28 जुलाई को गांव की सरकार चुनने के लिए मतदाताओं में कितना उत्साह था, इसका पता इस बात से लगता है कि हर पोलिंग बूथ में मतदाताओं की सुबह से भारी भीड़ रही। बाराकोट ब्लॉक के रेगड़ू क्षेत्र से एक खूबसूरत तस्वीर सामने आई है। रेगड़ू की रहने वाली 102 वर्षीय लक्ष्मी देवी पत्नी स्वर्गीय दलीप सिंह मेहता ने अपने पोलिंग बूथ राजकीय प्राथमिक विद्यालय खकोड़ा में अपने बेटे देव सिंह मेहता व नाती विनोद मेहता व महेंद्र मेहता के साथ मतदान कर ग्रामीणों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया। मतदान को लेकर बुजुर्ग लक्ष्मी देवी में आज भी वही जोश नजर आया जो बरसों पहले था। लक्ष्मी देवी को दीवान सिंह अधिकारी, मान सिंह मेहता, दरबान मेहता, राजेंद्र मेहता, हयात अधिकारी, अर्जुन व विशाल के द्वारा डोली के सहारे पोलिंग बूथ तक लाया गया। जहां 102 वर्षीय बुजुर्ग लक्ष्मी देवी ने अपनी तीन पीढ़ियों के साथ मतदान कर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपना अमूल्य सहयोग दिया।

Ad Ad

Ad Ad Ad Ad