चम्पावत जिले के पर्यटक आवास गृहों के उच्चीकरण एवं मरम्मत को स्वीकृत हुए 105 लाख
 
चम्पावत। जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह भंडारी ने बताया कि मुख्यमंत्री घोषणा अंतर्गत जनपद चम्पावत के सभी पर्यटक आवास गृहों का उच्चीकरण एवं मरम्मत कार्य की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति उत्तराखंड शासन से प्राप्त हो गई है। जिसमें पर्यटक आवास गृह चम्पावत के उच्चीकरण एवं मरम्मत कार्य के लिए संस्तुत धनराशि 61.35 के सापेक्ष वित्तीय वर्ष 2022-23 में 30.00 लाख रुपये, पर्यटक आवास गृह टनकपुर के उच्चीकरण एवं मरम्मत कार्य हेतु संस्तुत धनराशि 61.97 के सापेक्ष वित्तीय वर्ष 2022-23 में 40.00 लाख की धनराशि तथा पर्यटक आवास गृह लोहाघाट के मरम्मत एवं उच्चीकरण कार्य हेतु 69.41 लाख की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान करते हुए वर्तमान वित्तीय वर्ष 2022-23 में 35.764 (पैतीस लाख छिहत्तर हजार चार सौ रुपये) कुल 105.764 की धनराशि की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्था कुमाऊं मंडल विकास निगम को शीघ्र ही कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं।


 
			 
	 
	 
	 
	 
	 
							