जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर में आयोजित रोजगार मेले में 1300 युवाओं ने किया प्रतिभाग, साक्षात्कार के लिए चयनित हुए इतने अभ्यर्थी

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। जिला प्रशासन चम्पावत एवं सेवायोजन विभाग चम्पावत के संयुक्त तत्वाधान में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी संस्थान टनकपुर में एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया।

रोजगार मेले में उत्तराखण्ड राज्य के सिडकुल पन्तनगर, सितारगंज, खटीमा, काशीपुर में स्थापित विभिन्न औद्योगिक इकाईयों बालाजी एक्शन बिल्डवेल, टाटा मोटर्स, बजाज ऑटो, सनसे इजी ममेशा ईकोस्फीयर फ्लीटगार्ड फिटर्स, बेलमाक मोटर्स, ओरिजन सिक्योरिटि रेकेट बैनकाइजर, गुजरात अम्बुजा, आदि तथा प्रदेश के बाहर दिल्ली ओरिओन की भी औद्योगिक इकाईयों सहित कुल 35 इकाईयों ने प्रतिभाग लिया। रोजगार मेले में लगभग 1300 से अधिक अभ्यर्थियों ने भाग लिया तथा रिक्तियों के सापेक्ष 627 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार हेतु चयन किया गया। कार्यक्रम में सांसद अजय टम्टा, अध्यक्ष वन विकास निगम उत्तराखण्ड कैलाश गहतोड़ी, ज्योति रॉय अध्यक्ष जिला पंचायत, दीप चन्द्र पाठक जिला अध्यक्ष भाजपा, नरेन्द्र सिंह भण्डारी, जिलाधिकारी, आरएस रावत, मुख्य विकास अधिकारी, हेमन्त कुमार वर्मा अपर जिलाधिकारी, हिमांशु कफल्टिया उपजिलाधिकारी आदि उपस्थित रहे।