उत्तराखण्डक्राइमजनपद चम्पावत

16 लाख रुपये का गबन करने वाला शिवालया कंपनी का मैनेजर हुआ गिरफ्तार, जालंधर में धरा गया

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। टनकपुर चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग में ऑलवैदर रोड का कार्य कर रही शिवालया कन्शट्रक्शन कम्पनी में 16 लाख का गबन करने वाले मैनेजर को जालन्धर पंजाब से किया गिरफ्तार किया गया है। नवम्बर 2020 में ऑलवैदर रोड निर्माण में दिनेश सिंह राणा पुत्र मोहन सिंह, निवासी बसिला, अल्मोड़ा शिवालया कन्सट्रक्शन द्वारा सूचना दी गयी कि हमारी एक DSR नाम से एक फर्म है, जो कि ऑलवैदर रोड में स्लोब बिछाने का कार्य कर करती है। फर्म का मैनेजर गौरव शर्मा पुत्र वेद प्रकाश शर्मा, निवासी बागी हॉस्पिटल रोड, निकट आनन्द मैरिज पैलेस फिरोजपूर, सीटी पंजाब जो कि अपनी साइड में डीलिंग व काउन्टिग का कार्य कार्य देखता था, उसे लगभग 16 लाख रूपये का भुगतान किया गया था। शर्मा सारे पैसे लेकर फरार हो गया। पुलिस ने शर्मा के खिलाफ धारा 406 के तहत रिपोर्ट दर्ज की थी। मामले की विवेचना चल्थी चौकी प्रभारी हेमन्त कठैत को सौंपी गई। एसआई कठैत ने आरोपी की धरपकड़ के लिए सुरागरसी पतारसी करते हुए मुखबीरखास को सतर्क किया गया। सरहदीय जनपदों एवं राज्यों से भी सम्पर्क किया गया। आरोपी की बैंक डिटेल, मोबाइल सर्विलांस व अन्य के माध्यम से पता चला कि वह पंजाब में है। चौकी प्रभारी हेमंत कठैत के नेतृत्व में पंजाब पहुंची। टीम को पता चला कि आरोपी पाकिस्तान के समीप है, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले वह फरार हो गया। पुलिस टीम ने लगातार पतारसी-सुरागरसी करते हुए उसे फिरोजपुर चंडीगढ़, अमृतसर, जालन्धर आदि जगहों पर दबिस दी गयी। पुलिस टीम द्वारा 10 दिनों तक लगातार दबिश/चैकिंग के बाद आरोपी गौरव शर्मा को जालन्धर, पंजाब से गिरफ्तार किया गया। उसे कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया। पुलिस टीम में चल्थी चौकी प्रभारी हेमन्त कठैत, कांस्टेबल अरुण राणा, अब्दुल मलिक व सर्विलांस सैल के कांस्टेबल भुवन पांडेय शामिल रहे।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड