चम्पावत : मतगणना प्रक्रिया को संपन्न कराएंगे 188 कार्मिक, 47 पार्टियां बनाई गईं

चम्पावत। नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2025 के अंतर्गत चम्पावत जिले के चारों नागर निकाय क्षेत्रों के 34 वार्डों के 40 बूथों में पड़े मतों की गणना आगामी 25 जनवरी को सम्पन्न होगी। मतगणना हेतु कुल 188 मतगणना कार्मिक मतगणना प्रक्रिया को संपन्न कराएंगे। मतगणना हेतु जिले में कुल 47 मतगणना पार्टियां बनाई गई हैं एक पार्टी में 1 गणना सुपरवाइजर तथा 3 मतगणना सहायक होंगे। द्वितीय रेंडमाइजेशन में पार्टियों को नगर निकाय में नियुक्त मिल गई है,तृतीय रेंडमाइजेशन जो 25 जनवरी मतगणना के दिन सुबह किया जाएगा जिसमें उन्हें टेबल आवंटित हो जाएंगी। सभी मतगणना कार्मिकों को प्रथम मतगणना प्रशिक्षण दे दिया गया है। द्वितीय प्रशिक्षण 24 जनवरी को संबंधित क्षेत्र के मतगणना हॉल में अपराह्न 1 बजे से दिया जाएगा।

मतगणना कार्मिकों का द्वितीय रेंडमाइजेशन शनिवार को एनआइसी चम्पावत में जिला निर्वाचन अधिकारी (ना.नि.) नवनीत पाण्डे द्वारा प्रेक्षकों की उपस्थिति में किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने अवगत कराया कि नागर निकाय निर्वाचन के मतगणना प्रक्रिया को सम्पन्न कराए जाने हेतु प्रथम रेंडमाइजेशन में कुल 203 मतगणना कार्मिक लिए गए थे, जिसमें 53 मतगणना सुपरवाइजर तथा 150 मतगणना सहायक को एनआईसी सॉफ्टवेयर के माध्यम से तैनात किया गया था, जिन्हें प्रथम प्रशिक्षण भी प्रदान कर दिया गया है।
शनिवार को एनआईसी सॉफ्टवेयर के माध्यम से द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया । जिसमें मतगणना कार्य हेतु कुल 47 पार्टियां बनाई गई। इस दौरान राज्य निर्वाचन आयोग से तैनात प्रेक्षक चंद्र सिंह धर्मशक्तू आयुक्त गन्ना एवं चीनी काशीपुर तथा बी एस चलाल, निदेशक प्रशासन, मोनिटरिंग पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय, मुख्य विकास अधिकारी/ उप जिला निर्वाचन,अधिकारी संजय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी जय वर्द्धन शर्मा, मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट, डीआईओ एनआईसीसी अमित बूरा, डीईओ नवीन उपाध्याय,दिग्विजय पांगती उपस्थित रहे।