जनपद चम्पावतनवीनतम

किमतोली सड़क को लेकर निकाली 19 किमी की पदयात्रा, एक दर्जन गांवों में किया संपर्क, आंदोलन के लिए ग्रामीणों से मांगा सहयोग

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। गुमदेश क्षेत्र को जिला मुख्यालय से सीधे जोड़ने के लिए किमतोली गौड़ी रोड बनाए जाने की मांग मुखर हो गयी है। चम्पावत विकास एवं संधर्ष समिति के बैनर तले लोगों ने 19 किमी की पदयात्रा निकाल कर गौड़ी किमतोली रोड शीघ्र बनाए जाने की मांग पुरजोर तरीके से उठाई। इसी के साथ आंदोलन का भी आगाज कर दिया है। पदयात्रा के दौरान एक दर्जन गांवों में संपर्क कर ग्रामीणों से सहयोग मांगा।


इससे पूर्व माधो सिंह अधिकारी की अध्यक्षता में किमतोली में आयोजित बैठक में किमतोली गौड़ी चम्पावत सड़क को लेकर चल रहे संघर्ष की जानकारी दी गयी और लोगों ने गुमदेश के विकास के लिए इस सड़क को जरूरी बताया। वक्ताओं का कहना था कि सड़क तो बनी है, लेकिन उसकी हालत पैदल रास्ते से भी खराब है और कई स्थानों पर तो इसकी लंबाई बेवजह बढा दी गयी है। खासकर खतेड़ी और चिलकोट में सड़क काफी घुमावदार है। लिहाजा इन स्थानों पर नए लिंक मार्ग बनाकर इसकी दूरी को कम किया जा सकता है। लोगों ने इन मुद्दों को लेकर संघर्ष रत रहने का ऐलान किया। इस मौके पर प्रधान सरिता अधिकारी, हुकम सिंह, हीरा सिंह, नारायण सिंह, विनोद सिंह, गणेश राम, भुवन पांडेय, राजू भय्या, संघर्ष समिति के संयोजक हरेंद्र बोहरा, अध्यक्ष बसंत तड़ागी, हरीश चौधरी, युवा अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य भूपेंद्र सिंह महर भूप्पी, पत्रकार दिनेश पांडेय, प्रताप बिष्ट, राम सिंह मनराल, प्रेम राम, रमेश पुनेठा, प्रह्लाद नेगी, लक्ष्मण पुजारी, सुरेश उप्रेती, विनोद वर्मा, मोहन बिष्ट, सुभाष तड़ागी आदि पदयात्रा में शामिल रहे। गौड़ी में प्रधान गोपाल सिंह, पूर्व व्यापार संघ अध्यक्ष अमरनाथ सक्टा, पूर्व उपाध्यक्ष दीपक तड़ागी लारा, भाजयुमो नगर अध्यक्ष गौरव पांडेय, रजत तड़ागी समेत तमाम लोगो ने पदयात्रियों का स्वागत किया। पदयात्रा किमतोली, खतेड़ा, चिलकोट, खेती, गौडी, चौडा, ढोलंगा,खेत, लमाई, भक्टा, छतार होते हुए चम्पावत मुख्यालय पहुंची और यहां जन सभा के जरिए लोगों से इस आंदोलन में जुड़ने का आह्वान किया गया।

Ad