हल्द्वानी में खटीमा की 22 वर्षीय डांस टीचर ने खत्म कर दी अपनी जिंदगी
हल्द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्र के छड़ायल नयाबाद में 22 वर्षीय डांस टीचर इशिका कोटिया ने देर शाम अपने ही घर में फांसी लगाकर जान दे दी। बताया गया है कि जिस कमरे में इशिका का शव मिला, वहां कुछ ही देर पहले तक वह बच्चों को डांस सिखा रही थी। घटना के समय नाना-नानी बाजार गए हुए थे। इस दर्दनाक हादसे से मृतका के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार इशिका मूल रूप से ऊधमसिंह नगर जिले के खटीमा की रहने वाली थी और बीते कुछ समय से अपने नाना-नानी के साथ हल्द्वानी तहसील क्षेत्र के छड़ायल नयाबाद में रह रही थी। वह बीबीए की छात्रा थी और हल्द्वानी के एक निजी स्कूल में डांस टीचर के रूप में कार्यरत थीं। इसके अलावा वह घर पर भी बच्चों को डांस सिखाती थी। बीती शाम उसने हमेशा की तरह घर पर बच्चों को डांस ट्यूशन दी। इसके बाद जब नाना-नानी किसी काम से बाजार गए, तो कुछ ही देर बाद घर लौटकर उन्होंने जो दृश्य देखा, उससे उनके पैरों तले ज़मीन खिसक गई। कमरे के अंदर इशिका का शव फंदे से लटक रहा था।
घबराए परिजनों ने तुरंत उसे पास के निजी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने इशिका को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस संबंध में मीडिया को जानकारी देते हुए मुखानी थाना प्रभारी दिनेश जोशी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
परिजनों ने पुलिस को बताया कि इशिका लंबे समय से अल्सर की गंभीर बीमारी से पीड़ित थी। दिल्ली में उनका इलाज भी चल रहा था। बीमारी के कारण वह काफी समय से मानसिक तनाव में थी। परिवार को लगता है कि बीमारी और दर्द ने उसे यह कदम उठाने पर मजबूर कर दिया। सिर्फ 22 वर्ष की उम्र में इस तरह दुनिया को अलविदा कह देना हर किसी को झकझोर गया। जो लड़की कुछ देर पहले तक दूसरों के चेहरों पर मुस्कान बिखेर रही थी, उसने अपने ही जीवन की डोर काट दी।

