जनपद चम्पावत

बाराकोट तहसील दिवस में दर्ज हुईं 25 शिकायतें, डीएम ने अधिकारियों को दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश

ख़बर शेयर करें -
बाराकोट में आयोजित तहसील दिवस में लोगों की समस्याएं सुनते डीएम विनीत तोमर।

बाराकोट। जन समस्याओं के प्रभावी रूप से निस्तारण के लिए रोस्टर के अनुसार तहसील बाराकोट का तहसील दिवस जिलाधिकारी विनीत तोमर की अध्यक्षता में तहसील सभागार में आयोजित हुआ। तहसील दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह जन समस्याओं का स्थलीय निरीक्षण कर समस्याओं का गहनता से परीक्षण करें तथा समस्याओं का प्रभावी तरीके से निराकरण करना सुनिश्चत करें।
डीएम विनीत तोमर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनता के समय व धन की बचत हो और स्थानीय स्तर की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करने के लिए सभी अधिकारी स्थलीय भ्रमण करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि तहसील दिवस में प्राप्त समस्याओ को अधिकारी संवेदनशील व गम्भीर होकर अपने स्तर से शीघ्र अतिशीघ्र निराकरण करना सुनिश्तिच करें और की गई कार्यवाही से संबंधित शिकायतकर्ता को अवश्य अवगत कराएं। शिकायतकर्ताओं से उन्होंने शिकायत पत्र पर अपना फोन नंबर भी लिखने को कहा ताकि उनसे संपर्क किया जा सके।


तहसील दिवस में सड़क निर्माण, वन पंचायत, आर्थिक सहायता, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, भूमि बटवारे, , विद्युत, बीएडीपी के कार्य, बीपीएल के राशन कार्ड, सड़क, पीएम आवास , एएनएम व स्टाफ नर्स की तैनाती आदि से सम्बन्धित कुल 25 शिकायते पंजीकृत हुईं। जिनका निस्तारण जिलाधिकारी ने शीघ्रता से करने का निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने तहसील दिवस में शामिल न होने वाले अधिकारियों के प्रति नाराजगी जताई तथा उनके वेतन रोकने के भी निर्देश दिए। प्रमुख समस्याओं में सड़क निर्माण का मुद्दा रहा जिसके संबंध में जिलाधिकारी ने जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया।
शिविर में इंटरमीडिएट उत्तीर्ण छात्राओं को गौरादेवी कन्याधन योजना का लाभ ना मिलने के सम्बंध में भी शिकायत मिली। जिसका समाधान करने का जिलाधिकारी ने भरोसा दिलाया। इस पर जिलाधिकारी ने बताया कि इस समस्या का निराकरण जनपद स्तर से नहीं किया जा सकता बल्कि इस समस्या का हल राज्य स्तर से होगा। हम पत्र के माध्यम से आपकी बात से शासन को अवगत कराएंगे। मनरेगा के बारे में भी शिकायत जिलाधिकारी को प्राप्त हुई। जिसमें बताया गया कि उन्हें समय से भुगतान नहीं किया गया। जिस पर उन्होंने कहा कि प्रकरण की जांच कर भुगतान जल्द से जल्द कर दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने मनरेगा के बारे में लोगों को बताते हुए कहा कि इस योजना के तहत प्रत्येक परिवार के सदस्य को सरकार 100 दिन के रोजगार कि गारंटी देती है। इसके लिए जो भी व्यक्ति इच्छुक हो वो अपना आवेदन संबंधित अधिकारी को दे सकता है। ग्राम मतला कि रहने वाली महिला लक्ष्मी देवी ने जिलाधिकारी को बताया कि वह बहुत निर्धन परिवार से है इसके बावजूद उन्हें बीपीएल राशन कार्ड प्राप्त नहीं हुआ। इस पर जिलाधिकारी ने बताया कि राशन कार्ड का सर्वे किया जा रहा है तथा ग्राम स्तर की खुली बैठकों में इस पर कार्रवाई की जाएगी। इस बैठक में बीपीएल के तहत चिन्हित किए गए परिवारों को बीपीएल राशन कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा तथा अपात्र लोगों के बी पी एल कार्ड भी निरस्त किए जाएंगे, इसलिए उन्होंने सभी ग्रामवासियों से ग्राम स्तर की खुली बैठकों में शामिल होने को कहा जिससे राशन कार्ड की सभी विसंगतियों का समाधान किया जा सके।
ग्राम फर्तोला की रहने वाली महिला ममता तिवारी ने ऑल वैदर रोड से हुई क्षति की समस्या जिलाधिकारी के सामने रखी। राजेश अधिकारी ने सड़क निर्माण के लिए, सुनील वर्मा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर स्टाफ नर्स की नियुक्ति की मांग राखी। श्याम सिंह ने जलागम द्वारा भुगतान न दिए जाने के संबंध में शिकायत राखी। इसी प्रकार विभिन्न समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को कुल 25 शिकायत पत्र प्राप्त हुए, जिस पर उन्होंने त्वरित कार्रवाई के निर्देश संबंधित अधिकरियों को दिए। तहसील दिवस के अवसर पर ब्लॉक प्रमुख विनीता फर्त्याल, प्रभागीय वनाधिकारी मयंक शेखर झा, मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत, जिला विकास अधिकारी सन्तोष कुमार पन्त, सहायक परियोजना निदेशक विमी जोशी, मुख्य कृषि अधिकारी राजेन्द्र उप्रेती, जिला पर्यटन अधिकारी लता बिष्ट, ईई यूपीसीएल , जिला कार्यक्रम अधिकारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी समेत अन्य सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Ad